#बाघ राखी बांध कर बाघों की रक्षा का संकल्प लिया गया#
जिला सिवनी :- वन परीक्षेत्र अधिकारी अरी के अंतर्गत बाघ राखी का किया गया आयोजन वन विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश के अनुसार वन परिक्षेत्र अरी के अंतर्गत सत्रह वन समितियों के 1300 बाघ राखी जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य
नागरिकों को बाघ राखी बांध कर बाघों की रक्षा का संकल्प लिया गया साथ ही इस कार्यक्रम में ग्राम पंचायत अरी सरपंच दिलीप यादव जी एवं तरुण हरिनखेडे एवं राजेंद्र बिसेन एवं समस्त पंच गण वह गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे इस अवसर पर अरी थाना पुलिस स्टाफ भी कार्यक्रम में शामिल इस अवसर पर वन परिक्षेत्र अधिकारी श्री सौरभ चौबे द्वारा इस कार्यक्रम के बारे में सभी को विस्तृत में जानकारी दी साथ ही प्राणी संरक्षण के संबंध में चर्चा की