नगर पंचायत देवरनियाँ में शान से तिरंगा यात्रा निकालकर मनाया आजादी का अम्रत महोत्सव ।
तिरंगा यात्रा को वार्ड न० पाँच के सभासद् ने हरी झंडी दिखाकर किया शुभारंभ ।
रिर्पोट ,हरीश गगंवार
देवरनियां। नगर पंचायत देवरनियाँ के सभासद् व शिक्षा कस्वा वासियो द्वारा तिरंगा यात्रा निकालकर शान से आजादी का अम्रत महोत्सव मनाया गया ।
दिन रविवार को नगर पंचायत देवरनियां में समस्त वार्ड न०के लोगों द्वारा तिरंगा यात्रा निकाली गयी। इस तिरंगा यात्रा को नगर पंचायत देवरनियाँ के सभासद् सत्यपाल गंगवार के द्वारा संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ कर शिव मन्दिर सेमीखेड़ा से रवाना किया। सत्यपाल गंगवार सभासद् द्वारा निकाली गयी ।तिरंगा यात्रा सेमीखेड़ा शिव से लेकर पूरे नगर पंचायत के कस्बा समेत नैनीताल रोड होकर पुनः शिव मन्दिर सेमीखेड़ा पर तिरंगा यात्रा का समापन किया गया ,वाद में नगर पंचायत देवरनियाँ के वार्ड पाँच के सभासद् द्वारा आजादी का अम्रत महोत्सव के वारे में विस्तार से वताया गया । तिरंगा यात्रा को शिव दाऊ जी महाराज शिव मन्दिर सेमीखेड़ा समापन हुई,जमुना प्रसाद,मुकेश गंगवार,महेन्द्र पाल ,मोती राम,राजेन्द्र कुमार,चन्द्रसेन,नत्थू लाल,वीरेन्द्र कुमार,हरीश गंगवार,रामचन्द्र,धर्मपाल,ग्रीस चन्द्र, शिक्षक क्षेत्र पाल गंगवार , नरेश गंगवार,सुदामा सागर ,सोमपाल माली,लक्ष्मी गंगवार व पुलिस वल के संरक्षण में निकाला गया ।