ग्राम पंचायत गोरेघाट के अमृत सरोवर तालाब में लहराया शान से तिरंगा
सुशील उचबगले की रिपोर्ट
गोरेघाट
ग्राम पंचायत गोरेघाट के अमृतसरोवर नव निर्मित तालाब में श्री मंशाराम उचबगले के सुपुत्र सुशील उचबगले द्वारा तिरंगा फहराया गया। इस झंडा वंदन कार्यक्रम में सरपंच श्रीमति हेमलता नंदकिशोर जामुनपाने सहित चंद्रशेखर राहंगडाले उपयंत्री, राकेश मचकोले, भूतपूर्व सरपंच रमन बिटले, नंदकिशोर जामुनपाने, युवराज संग्रामे सचिव ग्राम पंचायत गोरेघाट, कुलदीप जामुनपाने सहायक सचिव, देबीचंद जामुनपाने, मुकेश जामुनपाने कंप्यूटर ऑपरेटर, विनोद पाने उपसरपंच, मदन बेलखडे, वीरेंद्र नागपुरकर, राजू बेलखड़े भ्रत्य, छोटू कोरडे, मनोज उचबगले, अजय जामुनपाने, महेंद्र चौधरी, एवम अन्य ग्रामीण उपस्थित थे।