सीतापुर
उत्तर प्रदेश
ब्रेकिंग न्यूज
विकास की मिशाल को पेश करती ग्राम सभा माड़र
भारत की आजादी के 75 वर्ष पूर्ण अमृत महोत्सव के पावन पर्व पर विकास खंड मछरेहटा के ग्राम पंचायत माडर के विकास शील ग्राम प्रधान नीलम देवी पति सुरेन्द्र कुमार ने विकास की एक अलग हि मिशाल को पेश किया है भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के सपनों को अगर किसी ने सच कर के दिखाया है तो विकास खंड मछरेहटा के ग्राम पंचायत माडर के ग्राम प्रधान सुरेंद्र कुमार ने अपनी ग्राम सभा माड़र में लगभग एक वर्ष के अन्दर गरीबो को प्रधानमंत्री आवास योजना के माध्यम से 300 गरीबों परिवारों को आवास देकर उनके आशुओं को पोंछा है आज आजादी के अमृत महोत्सव के पावन पर्व पर उन गरीब परिवारों के चेहरे पर एक अलग ही मुस्कान दिखाई दी चुनाव के दौरान बड़े बड़े वादे तो सब करते हैं और जीतने के बाद ग्राम सभा का सारा विकास पक्ष और विपक्ष की सीमा में हि सिमट कर रह जाता है परन्तु ग्राम सभा माड़र के ग्राम प्रधान ने ऐसा नहीं किया उन्होंने सभी गरीबो को अपने ह्रदय से लगा कर सबका दर्द अपना समझकर सभी को आवास दिया
आज आजादी के अमृत महोत्सव के पावन पर्व पर ग्राम
प्रधान नीलम देवी पति सुरेंद्र कुमार ने ग्राम सभा के गडमान्य व्यक्तियों के सामने हर्षित शुक्ला के हाथों से उन 300 गरीब परिवारों को प्रधानमंत्री आवास योजना के सार्टिफिकेट सभी को सौंप दिया और उसके बाद अपनी ग्राम सभा में तिरंगा यात्रा को निकाल कर सभी को जागरूक किया। अनूप शुक्ला ब्यूरो रिपोर्ट।