समाजसेवी विकाश मंच के अध्यक्ष श्री मोहन अग्रवाल की तरफ से 15 अगस्त व रक्षाबन्धन की हार्दिक शुभकामनाएं जनपद फर्रुखाबाद तिरगा हमारे देश की शान है यह हमारी जान है हम इस पर कभी भी ऑच नही आने देगे देशवासियो से गुजारिश तिरगे को इधर उधर न फेके अपने घरो मे संभाल कर रखे
नगर पंचायत कटरा के सभासद पद प्रत्याशी की दबंगई आई सामने नाबालिग से तमंचे की दम पर की छेड़छाड़
आपको बताते चलें एक तरफ योगी सरकार महिला सुरक्षा को लेकर बड़े-बड़े दावे करती आ रही है वही एक ऐसा मामला प्रकाश में आया है कि कटरा के मोहल्ला आतिश बाजान नगर पंचायत सभासद पद के प्रत्याशी शैजअली पुत्र शाहिद अली अपने ही पड़ोस की युवती को आए दिन परेशान कर रहा है पीड़िता ने बताया कि कि आए दिन यह मुझको परेशान करता है और उसके कारण बाहर नहीं निकल सकती हूं हद तो तब हो गई जब आज आरोपी युवती के घर रात के 3:00 बजे घुस गया युवती ने शोर मचाया तो आरोपी ने युवती के सीने पर तमाचा रखकर जान से मारने की धमकी दी इतने में आस पड़ोस के लोगों लोग जग गए और इखट्टे हो गए इतने में आरोपी भागने में कामयाब रहा
सूत्रों की माने तो आरोपी राजनीतिक संरक्षण प्राप्त है जिसके कारण महिलाओं को अपना शिकार बना रहा है
पीड़िता ने थाना कटरा में तहरीर देकर आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की है