ग्रामीणों ने की खनन माफियाओं की शिकायत ,कार्यवाही करने की मांग।
हरीश कुमार की रिपोर्ट
देवरनियाँ ।भोजीपुरा थाना देवरनियाँ कोतवाली क्षेत्र के बसुधरन जागीर में खनन का कारोबार जोरों पर है । खनन माफिया निडर होकर दिन-रात खनन कर रहे हैं । बता दे रविवार को ग्राम घंघोरा पिपरिया के ग्रामीणों ने पुलिस प्रशासन को खनन माफियाओं के खिलाफ लिखित प्रार्थना पत्र दिया है । और खनन माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई की मांग भी की है । ग्रामीणों का आरोप है ,कि ज्यादातर खनन माफिया पड़ोस के ही आसपुर गांव के रहने वाले । जिन्होंने पुलिस प्रशासन की नजरों से बचकर खनन कर रहे हैं । यूपी आसपास ज्यादातर कॉलोनी बन रही है । इसलिए खनन का कारोबार जोरों पर है । पूर्व में भी ग्रामीण खनन माफियाओं की रेत से भरी ट्राली को रोक कर खनन करने को मना कर चुके हैं। लेकिन खनन माफिया निडर होकर ग्रामीणों के कहने से भी नहीं मान रहे हैं । ग्रामीणों का आरोप खनन माफियाओं के वाहन चलने से रास्तों में गहरे गड्ढे हो गए हैं । बारिश होने पर उन्ही गड्ढों में पानी भर भी जाता है । जिससे हमारे आने जाने की रास्ता बंद हो जाती हैं । बच्चों के स्कूल आने-जाने के रास्ते भी बंद हो चुके हैं । जिन खनन माफियाओं के चल रहे ।अवैध कारोबार को रोकने की मांग की है । ग्रामीणों ने वताया 1 दिन पूर्व सोमवार को वहां के स्थानीय लोगों ने सुधीर यादव ,प्रदीप यादव, सानू यादव पुत्र चरण सिंह यादव के रेत भरे ट्रैक्टरों को रोकने के प्रयास किए। तो वह ग्रामीणों पर हावी हो गए । ग्रामीणों का कहना है ।यह खनन करने वाले लोग यह यह कहते हुए चले गए कि तुम्हें जहां हमारी शिकायत करना हो वहां कर देना । ग्रामीणों ने 112 नंबर पर सूचना देकर पुलिस को भी बुलाया तब तक यह खनन करने वाले लोग गाली देते हुए ।अपने रेत भरे वाहन लेकर फरार हो गए । ग्रामीणों ने थाना भोजीपुरा जाकर खनन माफियाओं के खिलाफ अपने क्षेत्र में खनन रोकने के लिए लिखित प्रार्थना पत्र दिया है। जिससे कि क्षेत्र के रास्ते खराब ना हो सके दिन-रात खनन माफियाओं के बाहन चलने से रास्तों की खस्ता हालत हो चुकी है । ग्रामीणों का कहना है ,कि जल्द से जल्द प्रशासन इन खनन माफियाओं पर शिकंजा कस कर इनके खिलाफ कार्यवाही की जाए । नहीं तो समस्त ग्रामीण बरेली कलेक्ट्रेट पहुंचकर प्रदर्शन करेंगे ।