महाकाल सेना उकवा के युवाओं ने किया ध्वजारोहण
================
महाकाल सेना उकवा के युवाओं ने किया ध्वजारोहण प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी महाकाल सेना उकवा के द्वारा 75 वां वर्षगांठ स्वतंत्रता दिवस बड़े ही हर्षोल्लास के साथ बस्ती स्थित हनुमान चौक मे भारत माता एवं डॉ बाबासाहेब आंबेडकर के छायाचित्र में माल्यार्पण कर पूजा की गई तत्पश्चात ध्वजारोहण किया गया जिसके पश्चात राष्ट्रगान गाया गया एवं देशभक्ति के नारे लगाए गए वही महाकाल सेना अध्यक्ष आकाश तिवारी ने सभा को संबोधित करते हुए समस्त क्षेत्रवासियों को स्वतंत्रता दिवस एवं आजादी के अमृत महोत्सव की शुभ कामनाये दी । कार्यकम में मुख्य रूप से अंकित पंन्द्रे, योगेंद्र तिवारी, नितेश फूंदने, गगन मांगरे, निखिल सेन्द्रे, कपिल तांडी, इशू भारद्वाज,मीनू अग्रवाल, दीपक भारद्वाज, करण नागेश्वर, लकी कुमार, जय गोले आदि मौजूद रहे।
महाकाल सेना उकवा के युवाओं ने किया ध्वजारोहण ================
RELATED ARTICLES