10 वीं पास युवाओं के लिए इंजीनियर बनने का सुनहरा अवसर
शासकीय पॉलीटेक्निक महाविद्यालय में प्रवेश की प्रक्रिया प्रारंभ
म.प्र. शासन के तकनीकी शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग अंतर्गत, शासकीय पॉलीटेकनिक महाविद्यालय बालाघाट की स्थापना वर्ष 1962 में हुई थी। जो म.प्र. मे तकनीकी शिक्षा के क्षेत्र मे एक अग्रणी संस्था के रूप मे स्थापित है। वर्तमान में संस्था मे 03 वर्षीय डिप्लोमा पाठ्यक्रम के चार ब्रांच संचालित है। कोविड महामारी के कारण पी.पी. टी. परीक्षा का आयोजन नही होने से संस्था में संचालित इंजीनियरिंग डिप्लोमा पाठ्यक्रमो में प्रवेश 10 वी परीक्षा के अंको के आधार पर होगा।
शासकीय पालीटेक्निक महाविद्यालय बालाघाट के प्राचार्य श्री आर एम सोनवे ने बताया कि महाविद्यालय के विभिन्न ब्राचं में प्रवेश एवं कॉउंसलिंग की प्रक्रिया प्रारंभ हो गई है। संस्था में सिविल, मेकेनिकल, इलेक्ट्रिकल एवं कम्प्यूटर साइंस इंजीनियरिंग ब्रांच संचालित हैं । प्रवेश के लिए प्रत्येक ब्रांच में 60 सीट उपलब्ध है । इसके अतिरिक्त आर्थिक रूप से कमजोर श्रेणी (E.W.S.) के उम्मीद्वारो हेतु प्रत्येक ब्रांच में 06 सीटे उपलब्ध हैं। प्रवेश के लिए ईच्छुक अभ्यर्थी को गणित एवं विज्ञान विषय के साथ 10 वीं (न्यूनतम 35 प्रतिशत अंक) उत्तीर्ण होना चहिये। विकलागं श्रेणी के अभ्यर्थी को विकलागंता सह उपयुक्त्तता प्रमाणपत्र की आवश्यता होगी जो कि विकलांग पुनर्वास केंद्र मढ़ाताल जबलपुर से जारी किया जाता है।
महाविद्यालय मे वार्षिक शिक्षण शुल्क 7500 रुपये तथा अन्य शुल्क 600 रुपये, कुल शुल्क 8100 रुपये है। सामान्य, ओबीसी, एस.सी, एस.टी. वर्ग के विद्यार्थियो को शुल्क की प्रतिपूर्ति म.प्र. शासन के द्वारा छात्रवृत्ति के साथ की जाती है तथा समस्त श्रेणियो के विद्यार्थियो को राज्य शासन, केंद्र शासन, ए.आई.सी.टी. ई. द्वारा संचालित छात्रवृत्ति का लाभ नियमानुसार प्रदाय किया जाता है।
प्रथम चरण की कॉउंसलिंग में प्रवेश हेतु ईच्छुक अभ्यर्थी को आवश्यक रूप से रजिस्ट्रेशन तथा च्वाईस फिलिंग करवाना होगा। अभ्यर्थी स्वयं घर से या किसी भी एम.पी. ऑनलाईन कियोस्क पर जाकर रजिस्ट्रेशन तथा च्वाईस फिलिंग कर सकता है।दस्तावेजो का सत्यापन ऑनलाईन होगा। प्रवेश सूची मे नाम आने पर निर्धारित तिथी को संस्था में मूल दस्तावेजो के साथ उपस्थित होकर प्रवेश लेना होगा।
ऑनलाईन रजिस्ट्रेशन: 05 अगस्त 2022 से प्रारंभ हो गया है, जो 27 अगस्त 22 सायं 5.00 बजे तक चलेगा। संस्थाओ के प्राथमिकता क्रम मे च्वाइस फिलिंग कर लॉक करना:12 अगस्त 2022 से प्रारंभ हो गया है और 31 अगस्त 2022 को रात्रि 11.45 तक चलेगा। कॉमन मेरिट सूची की उपलब्धता 01 सितम्बर 2022 को होगी। आबटंन पत्रो की ऑनलाईन उपलब्धता एवं आबंटित संस्था में प्रवेश 06 सितम्बर 2022 से 12 सितम्बर 2022 सायं 5.00 बजे तक दिया जायेगा। द्वितीय चरण की कॉउंसलिंग के लिए ऑनलाईन रजिस्ट्रेशन: 07 से 24 सितम्ब्र 2022 तक की जायेगी।
इस संबंध में अधिक जानकारी के लिये वेबसाइट www.dte.mponline.gov.in पर जाकर काउंसलिंग के लिये कोर्स चुने सेक्शन में इंजीनियरिंग डिप्लोमा कोर्सेस मे जाकर प्रवेश प्रक्रिया की विस्तृत एवं अद्यतन जानकारी प्राप्त कर सकते है । कॉउंसलिंग एवं प्रवेश से सम्बंधित किसी भी प्रकार की समस्या के निराकरण के लिए कार्यालयीन समय में (प्रात: 11 बजे से शाम 05 बजे तक ) इलेक्ट्रिकल इंजी. श्री योगेश चिले से मोबाईल नंबर 9340827520, सिविल इंजी. श्री यू.एस. उइके से मोबाईल नंबर 9424352789, मेक.इंजी. श्री बसंत मरावी से मोबाईल नंबर 9407387539, कम्प्यूटर साइंस की सुश्री उमा घोष से मोबाईल नंबर 9977018004 पर एवं प्राचार्य श्री आर एम सोनवे से मोबाईल नंबर 9425447837 पर सम्पर्क किया जा सकता है।
Iti pass