HomeMost Popularयुवा नेता और समाजसेवी इंजी. प्रशांत भाऊ मेश्राम ने खैरलांजी क्षेत्र के...

युवा नेता और समाजसेवी इंजी. प्रशांत भाऊ मेश्राम ने खैरलांजी क्षेत्र के बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का दौरा किया

 

युवा नेता और समाजसेवी इंजी. प्रशांत भाऊ मेश्राम एवम जिला पंचायत सदस्य प्रकाश ऊके ने खैरलांजी क्षेत्र के बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का दौरा किया

*बाढ़ से तबाह हुई सैकड़ों किसानों की खेती…*
*किसानों की हालत चिंताजनक…*
*शासन प्रशासन शीघ्र सर्वे करवा कर किसानों को मुआवजा प्रदान करें…*

आज कटंगी खैरलांजी विधानसभा क्षेत्र के युवा नेता और समाजसेवी इंजी. प्रशांत भाऊ मेश्राम एवम जिला पंचायत सदस्य प्रकाश ऊके ने खैरलांजी क्षेत्र के बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का दौरा किया तथा क्षेत्र के सबसे ज्यादा प्रभावित मोवाड, कुम्हली, भौरगढ़, टेमनी ग्रामों का जायजा लेकर प्रभावित किसानों से चर्चा की।

*आज खैरलांजी क्षेत्र के बाढ़ से प्रभावित मोवाड़, कुम्हली, टेमनी, भौरगढ ग्राम का दौरा कर प्रभावित किसानों से बाढ़ से हुए नुकसान के बारे मे जाना और उन्हे हर संभव सहयोग करने का भरोसा दिलाया। वाकई किसानों की पुरी फसल बर्बाद हो चुकी है और किसानों की हालत बहुत दयनीय है। शासन प्रशासन को शीघ्र सर्वे करा कर किसानों की हर संभव मदद करनी चाहिए और कम से कम 20 हजार रू. प्रति एकड़ की दर से मुआवजा प्रदान करना चाहिए। क्योंकि विगत 3-4 वर्षो से मोवाड़, कुम्हली, टेमनी, भौरगढ व अन्य ग्रामों के किसान बाढ़ की मार से त्रस्त हो चुके है और किसानों की हालात दयनीय हो चुके हैं…।*

*इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य प्रकाश ऊके जी, डेविड सेलोकर जी, सरोज मेश्राम जी, नकुल लिल्हारे जी (सरपंच टेमनी), सरपंच महोदया मोवाड, उपसरपंच महोदय कुम्हली, रामकिशोर बिजेवार जी, Dr साखरे जी, संजय चौकसे जी आदि उपस्थित थे.!*

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular