HomeMost Popularवेतन न मिलने से जारी नगरपालिका कर्मचारियों का प्रदर्शन हुआ उग्र, तहसील...

वेतन न मिलने से जारी नगरपालिका कर्मचारियों का प्रदर्शन हुआ उग्र, तहसील दिवस में कर्मचारियों ने पेट्रोल छिड़ककर किया आत्मदाह का प्रयास, क्षेत्राधिकारी की सजगता से टला बड़ा हादसा, बची कर्मचारी की जान, काली

बिग ब्रेकिंग न्यूज़

वेतन न मिलने से जारी नगरपालिका कर्मचारियों का प्रदर्शन हुआ उग्र, तहसील दिवस में कर्मचारियों ने पेट्रोल छिड़ककर किया आत्मदाह का प्रयास, क्षेत्राधिकारी की सजगता से टला बड़ा हादसा, बची कर्मचारी की जान, काली

पट्टी बांधकर वेतन न मिलने से नाराज तहसील पहुंचे थे कर्मचारी, तहसीलदार और क्षेत्राधिकारी ने किया आश्वस्त कहा सोमवार तक वेतन दिलाने की करेंगे कोशिश, कर्मचारियों ने कहा सोमवार से नगरपालिका अधिशासी अधिकारी के आफिस और चेयरमैन के घर में डाला जाएगा कूड़ा, सामूहिक हड़ताल पर जाएंगे नगरपालिका कर्मचारी, ज्ञात हो कि सफाई कंपनी से एडवांस कमीशन तय न होने के खेल के करण नगरपालिका चैयरमेन और ईओ के द्वारा नगरपालिका कर्मचारियों का वेतन रोके जाने से नाराज कर्मचारी लगातार प्रदर्शन कर जता रहे है रोष*

वेतन न मिलने से नाराज और परेशान नगरपालिका कर्मचारी शनिवार को सैकड़ों की संख्या में मुंह पर काली पट्टी बांधकर तहसील पहुंचकर ईओ और चैयरमेन के खिलाफ नारेबाजी की। इस दौरान प्रदर्शन कर रहे नगरपालिका कर्मचारी उग्र हो गए और रोते हुए कहा कि हमारे घर में राशन नहीं है, दवाई के लिए पैसा नहीं है, भीख मांगकर हमने घर का चूल्हा जलाया है हम लोग रक्षाबन्धन, 15 अगस्त, जन्माष्टमी तक का त्योहार नहीं मना पाए है, हमारे पास सिर फोड़कर मरने के अलावा कोई रास्ता नहीं है। यह कहते हुए कर्मचारियों ने दीवार में सिर मारना शुरू कर दिया इस दौरान तहसील दिवस में अफरातफरी का माहौल पैदा हो गया ,इसी दौरान एक कर्मचारी ने पेट्रोल छिड़ककर आत्मदाह करने लगा, इसी दौरान क्षेत्राधिकारी और तैनात पुलिस कर्मचारियों की सूझबूझ से कर्मचारी के हाथ से माचिस छिन ली गई और एक बड़ा हादसा होते होते बच गया। क्षेत्राधिकारी ने ईओ को बुलाने की बात की तो कर्मचारियों ने ईओ से मिलने से मना करते हुए कहा ईओ और चैयरमेन भ्रष्ट है इनके द्वारा कमीशन के खेल के कारण हम गरीबों की सैलरी रोककर हमें भूखा मरने पर मजबूर किया है। तहसीलदार और क्षेत्राधिकारी ने कर्मचारियों को आश्वस्त किया कि सोमवार तक वेतन कर्मचारियों को मिल जाएगा। वहीं कर्मचारी निगम के प्रदेश अध्यक्ष राजीव पाहिवाल ने कहा कि यह सब बात बकवास है कि लॉयंस ग्रुप ने कागज जमा नहीं किये, ग्रुप ने सारे कागज समय पर जमा कर दिए व्व तो बस 300 कर्मचारियों को निकालने और 50 लाख के कमीशन के खेल के कारण कर्मचारियों का शोषण करने का घृणित कार्य ईओ और चैयरमेन द्वारा किया गया है। आज नगरपालिका में बड़ी घटना होने से बच गई, आज लोनी कलंकित होने से बच गई। ईओ और चैयरमेन की हठधर्मिता के कारण कर्मचारी भीख मांगने पर और आत्मदाह कर रहे है, वहीं दूसरी तरफ जिला प्रशासन भी गहन निद्रा में है ऐसे में सवाल उठता है क्या ये लोग भी इनके साथ शामिल है। सोमवार को वेतन न आने पर कर्मचारियों द्वारा चैयरमेन, ईओ के ऑफिस में कूड़ा डाला जाएगा।

—————————————-

प्रेस नोट
……………..
आज दिनांक 20/08/22 को नगर पालिका लोनी स्थित तहसील दिवस के आयोजन के दौरान संज्ञान में आया है कि लायन सफ़ाई कंपनी के कुछ सफ़ाई कर्मचारी ,राजीव पहीवॉल नेता (जो खुद दिल्ली नगर निगम के करावल नगर में तैनात सफ़ाई कर्मचारी हैं ) के साथ ,पालिका में अपने पारिश्रमिक हेतु ज्ञापन देने के लिए आए थे,जिन्हें बताया गया कि कंपनी द्वारा पीफ,ईएस आईसी के कागज़ात ज़मा ना कराए जाने के कारण ,इसमें देर हुई है ,कंपनी द्वारा ये कागजात पालिका को दिनांक 18 अगस्त में उपलब्ध कराया गया है ,जिनकी जाँच तद् दिनांक को ही करके ,पालिका द्वारा कम्पनी का पारिश्रमिक बिल भुगतान 18 तारीख़ को ,कर दिया गया था,जो आज दिनांक 20 अगस्त को कम्पनी के खाते में भी ड्रॉ हो गया है ।अब कंपनी द्वारा अपने कार्मिकों को भुगतान किया जाना है ।पालिका स्तर पर कुछ भी लंबित नहीं है ।
इसके उपरांत संज्ञान में आया कि सभागार हॉल के बाहर कॉरिडोर में क्षेत्राधिकारी पुलिस महोदय, लोनी व तहसीलदार महोदय, लोनी को ज्ञापन देते वक़्त ,पालिका के संविदा सफ़ाई कर्मचारी यथा कंवरपाल पुत्र श्री सुखबीर व राजीव पुत्र श्री जगमेर,सुधीर पुत्र श्री बारूमल,सचिन पुत्र श्री हरिनिवास व सुदेश वीर पुत्र श्री हरि सिंह आदि द्वारा अपने ऊपर पेट्रोल डालने का ड्रामा किया गया है,जबकि पालिका के संविदा सफ़ाई कर्मचारियों का वेतन 11 तारीख़ मे ही पालिका द्वारा कर दिया गया था ,मगर छुट्टियों मे 12 से 15 तक बैंक बंद होने के कारण,16 तारीख़ में वेतन,इनके खातों में चला गया था ।
इन सभी संविदा सफ़ाई कर्मचारियों द्वारा जानबूझकर , अनुशासनहीनता करते हुए ,पालिका की छवि को धूमिल करने के उद्देश्य से ,इस प्रकार का कृत्य किया गया है , जोकि नितांत आपत्तिजनक है,जिसकी जाँच के आदेश,मेरे द्वारा दे दिए गए हैं ।जाँच रिपोर्ट आने पर ,इन सभी के विरुद्ध सख़्त विभागीय कार्रवाई की जाएगी ।
आज्ञा से
अधिशासी अधिकारी,
नगर पालिका परिषद लोनी, जनपद-गाज़ियाबाद

पत्रकार हेमंत कुमार सहगल की खास रिपोर्ट जन्मभूमि टाइम आवाज न्यूज़ चैनल जनपद गाजियाबाद उत्तर प्रदेश

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular