HomeMost Popularकनमन में लगे गंदगी के अंबार, गांव में नहीं आता तैनात सफाई...

कनमन में लगे गंदगी के अंबार, गांव में नहीं आता तैनात सफाई कर्मी । :-गंदगी से गांव में पैर पसार सकती हैं बीमारियां

कनमन में लगे गंदगी के अंबार,
गांव में नहीं आता तैनात सफाई कर्मी ।
:-गंदगी से गांव में पैर पसार सकती हैं बीमारियां ।
रिर्पोट ,हरीश गंगवार
देवरनियां। ब्लाक दमखोदा के गांव कनमन में तैनात सफाई कर्मी के ड्यूटी से गैरहाजिर रहने से गांव में गंदगी के बडे बडे अंबार लग गये हैं। जिस पर ग्रामीणों ने उक्त सफाई कर्मी के खिलाफ मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत कर सफाई कर्मी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
ब्लाक दमखोदा के गांव कनमन में सफाई कर्मी मो.सलीम तैनात है। जिस पर ग्रामीणों का आरोप है,कि उक्त सफाई कर्मी पिछले तैनाती के समय से गांव में अपनी ड्यूटी से गैरहाजिर है। जिसके कारण गांव में बडे बडे गंदगी के अंबार लग गये हैं। और गांव की कीचड़ से भरी नालियां बजबजाने लगी हैं। जिससे ग्रामीणों का आरोप है,कि जल्द गांव में सफाई व्यवस्था को दुरस्त नहीं किया गया तो जानलेवा संक्रामक बीमारियाँ भी अपने पैर पसार लेंगी। जिससे ग्रामीणों की जान को खतरा हो सकता है। जिस पर गांव के ग्रामीणों ने गांव में लगे गंदगी के अंबार व सफाई व्यवस्था को दुरस्त कराने के लिये मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत की है। शिकायत करने वालों में विपिन कुमार, लाखन सिंह,अमरजीत सिंह, भरतवीर,रमेश समेत दर्जनों लोग शामिल हैं।

“”मामला मेरी जानकारी में नहीं है,गांव में मौके पर पहुंचकर जांच कर समस्या का समाधान कराया जायेगा””
—–हरवंश कुमार—— एडीओ पंचायत, दमखोदा ब्लाक ।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular