HomeMost Popular“एडाप्ट एन आंगनवाड़ी” कार्यक्रम

“एडाप्ट एन आंगनवाड़ी” कार्यक्रम

“एडाप्ट एन आंगनवाड़ी” कार्यक्रम

खनिज व्यवसायियों ने आंगनवाड़ी केन्द्रों के लिए दान किये पंखे एवं बल्व
आंगनवाड़ी केन्द्रों के शून्य से 06 वर्ष तक की आयु के बच्चों को आंगनवाड़ी केन्द्र में अच्छा वातावरण एवं बेहतर सुविधायें उपलब्ध कराने के लिए महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा “एडाप्ट एन आंगनवाड़ी” कार्यक्रम संचालित किया जा रहा है। इस कार्यक्रम के अंतर्गत कोई भी व्यक्ति एक आंगनवाड़ी केन्द्र को गोद लेकर उसमें बुनियादी सुविधा के लिए दान दे सकता है। कलेक्टर डॉ गिरीश कुमार मिश्रा की पहल पर आज 22 अगस्त 2022 को जिले में कार्यरत खनिज व्यवसायियों द्वारा “एडाप्ट एन आंगनवाड़ी” कार्यक्रम के अंतर्गत जिले के आंगनवाड़ी केन्द्रों के लिए पंखे एवं एलईडी बल्व प्रदान किये गये है।


खनिज व्यवसायियों द्वारा सीएसआर के अंतर्गत आंगनवाड़ी केन्द्रों के लिए आज 22 अगस्त को कलेक्टर डॉ मिश्रा को सिलिंग फैन (पंखे) एवं एलईडी बल्व सौंपे। इस अवसर पर महिला एवं बाल विकास विभाग की जिला कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती मनीषा लूम्बा, खनिज अधिकारी श्री सोहन सलामे एवं सामग्री दान करने वाले खनिज व्यवसायी उपस्थित थे। कलेक्टर डॉ मिश्रा ने आंगनवाड़ी केन्द्रों के लिए सिलिंग फैन (पंखे) एवं एलईडी बल्व दान करने के लिए खनिज व्यवसायियों को धन्यवाद दिया और कहा कि उनके द्वारा किया गया यह सहयोग आंगनवाड़ी केन्द्रों के बच्चों को अच्छी सुविधायें उपलब्ध कराने में मील का पत्थर साबित होगा। इससे अन्य सक्षम लोगों को भी प्रेरणा मिलेगी कि वे भी आंगनवाड़ी केन्द्रों के बच्चों के लिए अन्य सामग्री दान करें।
“एडाप्ट एन आंगनवाड़ी” कार्यक्रम के अंतर्गत में. ए.पी. त्रिवेदी एंड संस बालाघाट की ओर से श्री आशीष त्रिवेदी द्वारा 50 सिलिंग फैन (पंखे) एवं 50 एलईडी बल्व, में पेसिफिक मिनरल्स बालाघाट की ओर से 20 सिलिंग फैन (पंखे) एवं 40 एलईडी बल्व, में सुखदेव प्रसाद गोयनका पौनिया मैंगनीज ओर माईंस की ओर से 20 सिलिंग फैन (पंखे) एवं 20 एलईडी बल्व एवं श्री कृष्णा माईंस एंड सिंडिकेट जगनटोला मैंगनीज ओर माईंस की ओर से 20 सिलिंग फैन (पंखे) एवं 20 एलईडी बल्व प्रदान किये गये है। दान में प्राप्त सिलिंग फैन (पंखे) एवं एलईडी बल्व महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा जिले के आंगनवाड़ी केन्द्रों में शीघ्र ही लगाये जायेंगें। जिससे आंगनवाड़ी केन्द्रों के बच्चों को गर्मी होने पर ठंडी हवा मिलेगी और आंगनवाड़ी केन्द्र में एलईडी बल्व से उजाला मिलेगा।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular