छात्र-छात्रायें आवास सहायता योजना में 31 अगस्त कर सकते हैं आवेदन
वर्ष 2021-22 मे MPTAASC PORTAL एवं NIC पोर्टल 2.0 पर अनुसूचित जाति आवास सहायता योजना अन्तर्गत आवेदन करने हेतु निर्धारित तिथि 29 जुलाई 2022 थी। जिसे आयुक्त अनुसूचित जाति विकास मध्यप्रदेश भोपाल द्वारा राज्य सूचना एवं विज्ञान अधिकारी एनआईसी भोपाल को आवास सहायता योजनांतर्गत आवेदन अप्लाई करने दिनांक 31 अगस्त 2022 तक दोनो पोर्टल खोलने की व्यवस्था करने कहा गया है।
सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग श्री राहुल नायक ने जिले के समस्त शासकीय एवं अशासकीय महाविद्यालयों के प्राचार्यों से कहा है कि वे अपने महाविद्यालय के अनुसूचित जाति वर्ग के छात्र-छात्राओं से आवास सहायता योजना के आवेदन 31 अगसत 2022 तक पोर्टल पर करवायें । सभी विद्यार्थियो को पुनः अवगत कराये एवं इस आशय की सूचना को संस्था के नोटिस बोर्ड पर भी चस्पा करना सुनिश्चित करें, ताकि सभी विद्यार्थियो को योजना का लाभ मिल सके। नियत तिथि के पश्चात कोई विद्यार्थी आवेदन करने से वंचित रह जाता है, तो उसकी संपूर्ण जवाबदारी संस्था प्रमुख की होगी। I