HomeMost Popularवन विभाग के उड़नदस्ते ने की तीनगढ़ी में छापामार कार्यवाही...

वन विभाग के उड़नदस्ते ने की तीनगढ़ी में छापामार कार्यवाही…

*वन विभाग के उड़नदस्ते ने की तीनगढ़ी में छापामार कार्यवाही*

 

*बीजा एवम सागौन के कुल 54 नग 0.327 घनमीटर चिरान एवं फर्नीचर जब्त*

 

मुख्य वन संरक्षक श्री नरेंद्र कुमार सनोडिया के निर्देशानुसार उप वनमंडलाधिकारी उकवा (सामान्य) वनमण्डल बालाघाट श्री प्रशांत साकरे के आदेशानुसार श्री धर्मेन्द्र बिसेन वनक्षेत्रपाल, प्रभारी उड़नदस्ता वनवृत्त बालाघाट के मार्गदर्शन में आज 19 अप्रैल को वन विभाग की उड़नदस्ता टीम ने ग्राम तीनगढ़ी-सेमरटोला(सकरी) में छापामार कार्यवाही कर बीजा एवम सागौन प्रजाति के कुल 54 नग 0.327 घनमीटर चिरान एवं काष्ठ जब्त किया है।

 

मुखबीर की सूचना पर वन विभाग की उड़नदस्ता टीम ने ग्राम कुकड़ाटोला में सर्च वारंट के साथ कार्यवाही की। इस कार्यवाही में श्री शिशुपाल गनवीर वनपाल, श्री नरेंद्र कुमार शेन्डे, श्री विजयभान नागेश्वर, श्री तिलक सिंह राहंगडाले, श्री सौरभ यादव, श्री दिलीप पालेवार वनरक्षक एवं श्री शंभू यादव तथा उत्तर लामता वन परिक्षेत्र (सामान्य) एवं लामता परियोजना मण्डल का स्थानीय अमला श्री गोविन्द वासनिक सहायक परियोजना अधिकारी एवं मनोज कुमार झारिया क्षेत्ररक्षक द्वारा ग्राम तीनगढ़ी-सेमरटोला(सकरी) निवासी ) पवन पिता चमरू पटले, सदाराम पिता चमरू पटले, शिवचरण उर्फ शिवरतन पिता चमरू पटले के घर में तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान उक्त घर में बीजा एवम् सागौन प्रजाति के कुल 54 नग 0.327 घनमीटर चिरान एवं काष्ठ की जब्त की गई। विभागीय कार्यवाही पूर्ण कर वन विकास निगम लामता को अग्रिम कार्यवाही के लिए सुपूर्द किया गया है।

 

*बालाघाट से जेबीटी आवाज टीवी के लिए प्रफुल्ल कुमार चित्रीव और लामता से प्रहलाद पारधी की रिपोर्ट*

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular