*तिरोड़ी में धूमधाम से निकली श्री कृष्ण राधा की शोभायात्रा*
*मटकी फोड़ का हुआ भव्य आयोजन*
तिरोड़ी- श्री कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व तिरोड़ी नगर में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया जन्माष्टमी के पर्व पर भक्तों द्वारा उपवास रखा गया अपने अपने घरों में भगवान श्री कृष्ण की पूजा अर्चना की गई इस अवसर पर नगर के मंदिरों में भगवान श्री कृष्ण की प्रतिमा का विशेष श्रृंगार किया गया और मंदिरों को सजाया गया वहीं महादेव चौक और आजाद चौक में सार्वजनिक समिति द्वारा भगवान श्री कृष्ण और राधा की आकर्षक प्रतिमा स्थापना की गई एवं विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए एवं महादेव चौक में आयोजित कार्यक्रम में प्रतिभागी बच्चों को नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया
इसी प्रकार आजाद चौक में प्रथम दिन नन्हे-मुन्ने बच्चों द्वारा आकर्षक वेशभूषा में भगवान कृष्ण के भक्ति गीत में शानदार डांस की प्रस्तुतियां दी एवं विजेता टीम को नकद पुरस्कार एवं शील्ड देकर सम्मानित किया गया तो वही डांस में शामिल सभी बच्चों को सांत्वना पुरस्कार दिए गए दूसरे दिन मां जालपा देवी जागरण ग्रुप वारासिवनी का कार्यक्रम रखा गया जिन्होंने शानदार प्रस्तुति दी. कार्यक्रम के तीसरे दिन भव्य मटकी फोड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिस में शामिल युवा डीजे की धुन पर गोविंदा आला रे आला पर नाचते हुए महादेव चौक पहुंचे जहां पर 21फीट ऊंचाई पर बंधी मटकी को फोड़ने ग्राम की युवकों की टीम ने प्रयास किया हालांकि मटकी फोड़ ना इतना आसान नहीं था क्योंकि एक तो 21 फुट की ऊंचाई पर मटकी और ऊपर से पानी की बौछार का मटकी फोड़ने में युवाओं को काफी मेहनत करनी पड़ी जब भी गोविंदा ओं की टीम पिरामिड बनाते की तो उन पर पंप से पानी की बौछार करना प्रारंभ कर दिया जाता था लेकिन उसके बावजूद भी गोविंदा ओं की टीम दोगुने उत्साह के साथ मटकी फोड़ने का प्रयास करती थी आखिर अंत में सेठ दफाई की टीम ने मटकी फोड़ दी ।
महादेव चौक में मटकी फोड़ प्रतियोगिता संपन्न होने के बाद शोभा यात्रा नगर के मुख्य मार्ग से होते हुए जवाहर मार्केट, पिपलेश्वर दक्षिण मुखी हनुमान मंदिर, चांदनी चौक, माता माई मंदिर, रानू लाल मार्ग, आजाद चौक होते हुए शक्ति सरोवर पहुंची जहां पर भगवान श्री कृष्ण राधा की प्रतिमाओं की पूजा अर्चना के बाद उनका विसर्जन स्थानीय सरोवर में किया गया इस शोभायात्रा में नगर के जनप्रतिनिधि गणमान्य नागरिक व श्रद्धालु गण शामिल रहे संपूर्ण शोभायात्रा में तिरोडी पुलिस चाक-चौबंद व्यवस्था के साथ मौजूद रही।
तिरोड़ी से अमित जैन की खबर