*कलेक्टर श्री मनीष सिंह को मिल रहा है प्रधानमंत्री उत्कृष्टता पुरस्कार*
*देश के हर एक IAS का सपना होता है यह पुरस्कार प्राप्त करना*
*समूचे देश में से चुनिंदा IAS अधिकारियों को उत्कृष्ट कार्यों के लिए मिलता है यह पुरस्कार*
🔸 वर्ष 2020 में लोक प्रशासन में उत्कृष्ट कार्य के लिए सिविल सेवा दिवस पर कलेक्टर श्री मनीष को मिला प्रधानमंत्री उत्कृष्टता पुरस्कार।
🔸इंदौर के स्वच्छता के जन भागीदारी मॉडल को किया गया है पुरस्कृत।
🔸 “स्वच्छ भारत मिशन (शहरी) के माध्यम से जन आंदोलन को बढ़ावा – जनभागीदारी” कैटेगरी के तहत इन्दौर का चयन करते हुए केन्द्र सरकार द्वारा जिला कलेक्टर श्री मनीष सिंह को इस क्षेत्र में प्रधानमंत्री उत्कृष्टता पुरस्कार से नई दिल्ली में सम्मानित किया जा रहा है।
🔸कलेक्टर श्री मनीष सिंह ने कहा कि जिले के जनप्रतिनिधियों, नागरिकों और सफाई कर्मियों की सक्रिय सहभागिता से मुमकिन हुई यह उपलब्धि। श्रेय टीम इंदौर को।
🔸वर्ष 2020 हेतु यह अवार्ड केन्द्र सरकार द्वारा प्रत्येक राज्य के रेसीडेंट कमिश्नर के माध्यम से अवार्डी अधिकारियों को दिया जा रहा है।
*समाचार संकलन प्रफुल्ल कुमार चित्रीव बालाघाट*