बाइक मे टैक्टर-ट्राली ने मारी टक्कर,पत्नी की मौत,पति घायल।
देवरनिया के वसुधरन जागीर गिरधरपुर रोड पर हुआ हादसा।
रिर्पोट ,हरीश गगंवार
देवरनिया। कोतवाली क्षेत्र के वसुधरन जागीर, गिरधरपुर रोड पर एक टैक्टर-ट्राली ने बाइक सवार दम्पति को टक्कर मार दी।जिसमे पत्नी की मौके पर ही मौत हो गयी,जबकि पति घायल हो गया है।
थाना देवरनिया के गांव रहपुरा धनश्याम निवासी यूनिस अपनी पत्नी चमन बी( 25) को लेकर गुरुवार देर शाम सात बजे बजे रिश्तेदारी मे जा रहे थे।कि गांव से आगे पुलिया पर सामने से आते टैक्टर-ट्राली ने दम्पति की बाइक मे टक्कर मार दी।जिससे पीछे बैठी चमन बी टैक्टर-ट्राली के नीचे आ गयी।और उसकी मौके पर ही मौत हो गयी।जब कि यूनिस गम्भीर रुप से घायल हो गया। हादसे के बाद टैक्टर-ट्राली चालक टैक्टर-ट्राली छोडकर भाग गया।
सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल यूनिस को अस्पताल पहुंचवाया,और शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया। तथा टैक्टर-ट्राली को अपने कब्जे मे ले लिया।
खबर लिखे जाने तक मामले की रिपोर्ट दर्ज नहीं हो पाई थी।
फोटो— इसी टैक्टर-ट्राली से हुआ हादसा ।