मोहगांव की प्रभारी प्रधान पाठक नहीं समझा पाई सरल सा भाग देने का गणित
प्रभारी प्रधान पाठक की एक वेतनवृद्धि रोकने और प्रधान पाठक का प्रभार हटाने के निर्देश
कलेक्टर डॉ गिरीश कुमार मिश्रा ने आज 26 अगस्त को बिरसा विकासखंड के अंतर्गत शासकीय प्राथमिक शाला मोहगांव का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने बच्चों का ज्ञान परखने के लिए गणित का सवाल हल करने दिया । जब बच्चे यह सवाल हल नहीं कर पाए तो उन्होंने कक्षा की शिक्षक श्रीमती सोना धुर्वे को भाग का सवाल हल करने दिया। लेकिन वह भी भाग का सवाल हल नहीं कर पाई और सवाल का गलत उत्तर निकाल दिया । कलेक्टर डॉ मिश्रा ने इस पर उन्हें जमकर फटकार लगाई और उनकी एक वेतन वृद्धि रोकने और प्रधान पाठक के प्रभार से उन्हें हटाने के निर्देश दिए हैं।