सागरः 28 अगस्त , 2022
कलेक्टर दीपक आर्य के निर्देशन एवं सहायक आयुक्त आबकारी सी. पी. सांवले के मार्गदर्शन में के.पी गांधी सहायक जिला आबकारी अधिकारी के नेतृत्व में गठित दल द्वारा वृत्त उत्तर, दक्षिण एवं आंतरिक में विविध स्थलों दबिश देकर कर 4 न्यायालयीन प्रकरण पंजीबद्ध किये गए। जिसमें 48 पाव विदेशी मदिरा पावर व्हिस्की, 25 पाव देशी मदिरा मसाला ,10 पाव देशी मदिरा प्लेन जब्त कर विधिवत कार्यवाही पूर्ण की गई। उक्त जप्त मदिरा का अनुमानित मूल्य 7350 रु है। उक्त कार्यवाही में उपनिरीक्षक रामाश्रय चतुर्वेदी, डी.के सिंह, कु.रोशनी उरेती, शैलेन्द्र सिंह, मुख्य आरक्षक के.पी. नामदेव, एस पी साकेत, मदन यादव तथा आरक्षक श्रीमती संगीता गुर्जर, प्रमोद दुबे एवं नगर सैनिक मनीष तिवारी शामिल रहे।
कार्यवाही के अतिरिक्त वृत्त-देवरी अंतर्गत कुल 03 न्यायालयीन प्रकरण पंजीबद्ध किए जाकर कुल 31 पाव मसाला व 19 पाव पॉवर व्हिस्की विदेशी मदिरा जप्त कर विधिवत कार्यवाही पूर्ण की गई। उक्त कार्यवाही में वृत्त प्रभारी आब. उपनिरीक्षक रामाश्रय चतुर्वेदी शामिल रहे।
जिला आबकारी अधिकारी द्वारा 4 न्यायालयीन प्रकरण पंजीबद्ध
RELATED ARTICLES