HomeMost Popularस्काउट गाइड शिविर का समापन

स्काउट गाइड शिविर का समापन

सागरः 28 अगस्त , 2022
भारत स्काउट एवं गाइड द्वारा सात दिवसीय बेसिक प्रशिक्षण शिविर का आयोजन तिलक हाई स्कूल मकरोनिया तथा शासकीय उमावि भापेल में किया गया ।शिविर में सागर और दमोह जिले के प्रतिभागियों ने प्रशिक्षण लिया।  समापन कार्यक्रम में ग्रांट कैंप फायर का आगाज मुख्य अतिथियों जिला अध्यक्ष  सुखदेव मिश्रा ,प्राचार्य भापेल  आर के सोनी ,सरपंच भापेल श्री राघवेंद्र ठाकुर ,श्रीमती पुष्पा चैहान ,श्रीमती गायत्री, श्रीमती आराधना  द्वारा किया गया। सर्वप्रथम अतिथियों का स्वागत   शिविर संचालक  राजेश दीक्षित  एवं सुश्री पुष्पा पिल्ले द्वारा सलामी स्कार्फ से किया गया। उसके पश्चात सभी प्रतिभागी समूह द्वारा भाव विभोर प्रस्तुति दी गई। प्रतिभागियों द्वारा शिविर का अनुभव सुनाया गया । बेसिक स्काउट मास्टर शिविर संचालक  गौरी शंकर शर्मा एवं बेसिक गाइड कैप्टन शिविर संचालिका श्रीमती जानकी सिंह द्वारा शिविर  का संपूर्ण व्यवस्था का दायित्व निर्वहन किया गया ।शिविर को सुचारू रूप से संचालित करने हेतु सहयोगी के रुप में चंद्रभान लोधी , लाल सिंह चढ़ार, लीलाधर अहिरवार ,मणिकांत माझी ,श्रीमती रश्मि दुबे ,सुश्री मंजू लता सोनी एवं अन्य शिविर में उपस्थित रहे। इस सात दिवसीय शिविर में प्रतिदिन पाठ्यक्रम व्यायाम, ध्वज शिष्टाचार, इतिहास, गुणात्मक विकास, पायनियरिंग ,मैपिंग ,कंपास , हाइक एवं अन्य विषयों की जानकारी प्रदान की गई ।    शिविर हेतु संयुक्त संचालक लोक शिक्षण संभाग सागर  मनीष वर्मा द्वारा सभी शिविर संचालकों, सहयोगी एवं प्रतिभागियों को बधाई दी। उनकी मंशा अनुसार समस्त विद्यालयों में 32 जोड़ी स्काउट गाइड यूनिफॉर्म के साथ-साथ प्रशिक्षित शिक्षक शिक्षिकाएं अनिवार्य रूप से हो ।ताकि स्काउटिंग गतिविधियो मे बच्चों के माध्यम से बढ़ोतरी हो सके।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular