दमोह। जिले के कुम्हारी थाना अंतर्गत ग्राम पटना में हुए सोमवार रात्रि विवाद में कुछ लोगों द्वारा एक परिवार के वृद्ध जानो वlपर हमला कर दिया घटना में गंभीर रूप से घायल दंपत्ति को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां वृद्ध की हालत गंभीर बनी हुई है पुलिस द्वारा मामला जांच में दिया गया है। जानकारी अनुसार वृद्ध गुड्डाई पुत्र पर्वत वासुदेव 70 वर्ष और वृद्धा दया बाई पति निर्भय वासुदेव उम्र 80 वर्ष निवासी पटना थाना कुम्हारी पर विवाद के चलते ग्राम की किराना दुकान पर आरोपी विश्वनाथ, मानक, शंकर और अन्य लोगों मारपीट करते हुए गंभीर रूप से घायल कर दिया। पुलिस को सूचना दिए जाने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों घायलों को 108 वाहन से जिला अस्पताल लाया गया जहां उनका इलाज जारी है।