*थाना परिसर तिरोडी में शांति समिति की बैठक संपन्न*
तिरोडी- आगामी समय में आने वाले प्रमुख तीज-त्यौहारों में सांप्रदायिक सद्भाव, कानून व शांति व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से सोमवार की शाम थाना परिसर तिरोड़ी में शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया. थाना प्रभारी चैन सिंह उइके ने सार्वजनिक गणेश उत्सव के अंतर्गत कहां कहां सार्वजनिक गणेश बैठाई जा रहे हैं इस संबंध में जानकारी ली तथा उपस्थित समितियों के प्रभारियों को निर्देश दिया गया की सार्वजनिक गणेशोत्सव शांतिपूर्ण ढंग से मनाएं जहां पंडाल हो वह इस बात का ध्यान रहे की बिजली से कोई शार्ट सर्किट ना हो तथा समिति में से कोई एक पदाधिकारी रोज रात भर पंडाल में उपस्थित रहे।
और यदि समिति द्वारा किसी प्रकार का कोई कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है तो उसकी जानकारी पुलिस थाना तिरोड़ी में दें एवं अपील की कि ऐसे कार्यक्रम आयोजित हो जिसे सपरिवार देखा जा सके जिसमें किसी भी प्रकार की फूहड़ ता ना हो इस बात का भी विशेष ध्यान रखा जाए सार्वजनिक गणेश उत्सव में किसी भी प्रकार का जुआ ना खेला जाए गणेश विसर्जन भी शाम तक करने का प्रयास सभी समिति करें पुलिस ने गणेश चर्तुथी सहित अन्य पर्वों के दौरान शांति व्यवस्था बनाएं रखने में पुलिस को सहयोग प्रदान करने की अपील की. पुलिस ने त्यौहारों के दौरान कानुन व्यवस्था के चाक चौबंद प्रबंध रखने का भरोसा दिया और कहा कि पुलिस पुरी कोशिश करेगी कि कोई भी अप्रिय घटना ना हो सके. थाना प्रभारी ने कहा कि कोई भी व्यक्ति यदि नगर व थाना क्षेत्र मे शांति व्यवस्था भंग का प्रयास करेगा तो उसके खिलाफ सख्त कार्यवाई की जाएगी। शांति समिति की बैठक में तिरोड़ी नगर के गणमान्य नागरिक पत्रकार बंधु, चाकाहेती, बोनकट्टा एवं आसपास गांव के सार्वजनिक गणेश उत्सव समिति के सदस्य उपस्थित रहे।
तिरोड़ी से अमित जैन की खबर