सितम्बर माह में 69 नसबंदी शिविरों का आयोजन
प्रत्येक शिविर में 30 आपरेशन का लक्ष्य
परिवार कल्याण कार्यक्रम के अंतर्गत स्वास्थ्य विभाग द्वारा माह सितम्बर 2022 में जिले के विभिन्न स्थानों पर 69 नसबंदी शिविरों के आयोजन का कार्यक्रम बनाया गया है। इनमें से 34 शिविर महिलाओं के नसबंदी आपरेशन के लिए तथा 25 शिविर पुरूषों के नसबंदी आपरेशन के लिए लगाये जायेंगें। प्रत्येक नसबंदी शिविर में 30 नसबंदी आपरेशन का लक्ष्य रखा गया है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मनोज पांडेय ने इस संबंध में बताया कि महिलाओं के नसबंदी आपरेशन के लिए 01 सितम्बर को खैरलांजी व परसवाड़ा, 03 सितम्बर को बिरसा, 05 सितम्बर को लांजी व बैहर, 07 सितम्बर को लालबर्रा व लामता, 08 सितम्बर को वारासिवनी व परसवाड़ा, 10 सितम्बर को बिरसा, 12 सितम्बर को किरनापुर व बैहर, 14 सितम्बर को कटंगी व लामता एवं 15 सितम्बर को खैरलांजी व परसवाड़ा में शिविर लगाया जायेगा।
महिलाओं के नसबंदी आपरेशन के लिए 17 सितम्बर को बिरसा, 19 सितम्बर को लांजी व बैहर, 21 सितम्बर को लालबर्रा व लामता, 22 सितम्बर को वारासिवनी, 24 सितम्बर को बिरसा, 26 सितम्बर को किरनापुर व बैहर, 28 सितम्बर को कटंगी व लामता एवं 29 सितम्बर को खैरलांजी व परसवाड़ा में शिविर लगाया जायेगा। इसके अलावा जिला चिकित्सालय बालाघाट में 03, 10, 17 एवं 24 सितम्बर 2022 को शिविर लगाकर महिलाओं के नसबंदी आपरेशन किये जायेंगें।
पुरूषों के नसबंदी आपरेशन के लिए 01 सितम्बर को परसवाड़ा, 03 सितम्बर को बिरसा, 05 सितम्बर को लांजी व बैहर, 07 सितम्बर को लामता, 08 सितम्बर को परसवाड़ा, 10 सितम्बर को बिरसा, 12 सितम्बर को लांजी व बैहर, 14 सितम्बर को लामता, 15 सितम्बर को परसवाड़ा, 17 सितम्बर को बिरसा, 19 सितम्बर को लांजी व बैहर, 21 सितम्बर को लामता, 22 सितम्बर को परसवाड़ा, 24 सितम्बर को बिरसा, 26 सितम्बर को लांजी व बैहर, 28 सितम्बर को लामता एवं 29 सितम्बर को परसवाड़ा में शिविर लगाया जायेगा। इसके अलावा जिला चिकित्सालय बालाघाट में शनिवार अर्थात 03, 10, 17 व 24 सितम्बर 2022 को शिविर लगाकर पुरूषों के नसबंदी आपरेशन किये जायेंगें।
जिले के विभिन्न स्थानों पर लगने वाले इन शिविरों में विशेषज्ञ सर्जन द्वारा नसबंदी के आपरेशन किये जायेंगें। जिले के विवाहित दम्पत्तियों से अपील की गई है कि वे अपना परिवार सीमित रखें और बच्चे दो से अधिक न होने दें। परिवार नियोजन के स्थाई साधन के रूप में नसबंदी आपरेशन को अपनाने कहा गया है। महिला को नसबंदी आपरेशन के लिए बाध्य करने की बजाय पुरूष को नसबंदी आपरेशन के लिए आगे आना चाहिए।