छात्र-छात्राओं को दी गई बाल अधिकार,
पोक्सो एक्ट एवं यौन अपराधों की जानकारी
जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग के मार्गदर्शन में एवं जिला शिक्षा अधिकारी के सहयोग से प्रशासक वन स्टॉप सेंटर सुश्री रचना चौधरी द्वारा सभी शासकीय एवं अशासकीय विद्यालयों में बाल अधिकार, वन स्टॉप सेंटर, साइबर क्राइम, गुड टच बेड टच, शी बॉक्स, पोक्सो एवं पोक्सो इ बॉक्स के बारे में कार्यशाला सह प्रशिक्षण आयोजित करने के की कड़ी में आज दिनांक 29 अगस्त 2022 को अशासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल टेगोर मोंटेसरी बालाघाट में बच्चों पर होने वाले अपराध व उनकी रोकथाम जैसे अपहरण, छेड़छाड़, चाइल्ड लाइन नं 1098, महिला हेल्पलाइन नं 181 के बारे में छात्र, छात्राओं एवं समस्त शिक्षकगण को केस वर्कर श्रीमती यनिता राहंगड़ाले के द्वारा जानकरी दी गयी । कार्यशाला सह प्रशिक्षण में संस्था के प्रिंसिपल श्री अंशुमन तिवारी एवं समस्त स्टाफ उपस्थित रहा । प्रशिक्षण में छात्र छात्राओं से प्रश्नोतरी के माध्यम से सवाल पूछे गये और सवालों का सही जवाब देने वालों को पुरूस्कृत किया गया ।
संलग्न फोटो क्रमांक-005