सागर 30 अगस्त 2022
सागर जिले के अंतर्गत आने वाले ब्लॉक देवरी के ग्राम रसेना के शासकीय हाई स्कूल में पदस्थ प्रभारी प्राचार्य हरगोविंद जाटव एवं शिक्षिका विनीता धुर्वे के विवाद का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद प्रशासन द्वारा तत्काल कार्यवाही की गई । सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो की जानकारी मिलते ही जिला शिक्षा अधिकारी अखिलेश पाठक एवं विकास खंड शिक्षा अधिकारी देवरी तत्काल रसेना ग्राम पहुंचे।
जिला शिक्षा अधिकारी अखिलेश पाठक एवं ब्लॉक शिक्षा अधिकारी आर.के. जैन एवं शिक्षा विभाग की टीम ने शासकीय हाई स्कूल रसेना में घटना की जानकारी प्राप्त की। जानकारी मिलने पर ग्राम पंचायत के सरपंच, उप सरपंच, पंच, समिति के अध्यक्ष एवं स्कूल के विद्यार्थियों के कथन लिए गए, जिसके बाद तत्कालीन परिस्थिति को देखते हुए जिला शिक्षा अधिकारी अखिलेश पाठक द्वारा प्रभारी प्राचार्य हरगोविंद जाटव को शासकीय हॉयर सेकेंडरी स्कूल सहजपुर ब्लॉक केसली एवं शिक्षिका विनीता धुर्वे को शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय देवरी में स्थानांतरित करने का आदेश जारी किया
महिला शिक्षिका और प्रभारी प्राचार्य के मारपीट का वीडियो वायरल दोनों का हुआ ट्रांसफर
RELATED ARTICLES