जानकारी सूत्रों के अनुसार हम आपको बताते चले जनपद सीतापुर के ब्लॉक एलिया मैं संचालित पंत इंटर कॉलेज बम्भौरा मैं भारी उमस के चलते छात्र छात्राएं बेहोश कर अस्पताल पहुंच रही लेकिन इस घटना को देखते हुए विद्यालय प्रशासन नहीं ले रहा संज्ञान क्या ऐसी दिक्कत है जिससे छात्र छात्राएं बेहोश हो जाते हैं पढ़ते-पढ़ते बेटियों की जान खतरे में आये दिन हो रही बेहोश
मामला पंत इंटर कालेज बंभौरा का है इसमें पढ़ रही बेटियोँ आये दिन बेहोश होकर गिर जाती है । विद्यालय प्रशासन इन घटनायों को नजरंदाज करके इन मासूम बेटियो की जान से खिलवाड़ किया जा रहा है दिनांक 25 अगस्त 2022 को कक्षा 10 की छात्रा प्रिया सिंह की हालत इतनी गम्भीर हो गयी की उसको ऑक्सीजन के सहारे जिला अस्पताल ले जाना पड़ा दो दिन भर्ती रहने के बाद उसकी हालत में कुछ सुधार हुआ आज भी उसकी तबियत सामान्य नही है आये दिन ऐसी ही घटनाये घटित हो रही है ।शिक्षा विभाग को तुरंत संज्ञान में लेकर समाधान तलाश करने की अति आवश्यकता है।
जेबीटी आवाज न्यूज़ ओपी शुक्ला सीतापुर