*जेबीटी आवाज टीवी **
*मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने भोपाल के जंबूरी मैदान का निरीक्षण किया 22 अप्रैल को केंद्रीय गृहमंत्री श्री अमित शाह आएंगे भोपाल*
भोपाल
22 अप्रैल को देश के केंद्रीय गृहमंत्री श्री अमित शाह मध्य प्रदेश के एक दिवसीय दौरे पर हैं केंद्रीय गृह मंत्री श्री अमित शाह भोपाल में भेल क्षेत्र के जंबूरी मैदान में वन समितियों के एक विशाल कार्यक्रम को संबोधित करेंगे कल मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने भोपाल के जंबूरी मैदान का निरीक्षण किया और व्यवस्थाओं की तैयारियों का जायजा लिया और अधिकारियों से कार्यक्रम स्थल पर मंच बैठक व्यवस्था पेयजल आपूर्ति व्यवस्था सुरक्षा व्यवस्था और अन्य प्रबंधों की जानकारी प्राप्त की मुख्यमंत्री श्री चौहान ने सारी व्यवस्था 21 अप्रैल दोपहर तक सुनिश्चित करने के निर्देश अधिकारियों को दिए
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के साथ भारतीय जनता पार्टी मध्य प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष सांसद श्री विष्णु दत्त शर्मा पुलिस महानिदेशक श्री सुधीर कुमार सक्सेना भोपाल पुलिस कमिश्नर मकरंद देउसकर भोपाल कमिश्नर श्री गुलशन बामरा थे ।