HomeMost Popularब्लाक दमखोदा में एआरपी ने अनुश्रवण कर विद्यार्थियों के शैक्षिक स्तर की...

ब्लाक दमखोदा में एआरपी ने अनुश्रवण कर विद्यार्थियों के शैक्षिक स्तर की हकीकत जानी

ब्लाक दमखोदा में एआरपी ने अनुश्रवण कर विद्यार्थियों के शैक्षिक स्तर की हकीकत जानी।

रिर्पोट ,हरीश गंगवार
देवरनियां। ब्लाक दमखोदा के कम्पोजिट विद्यालय डंडिया नगला, ढकिया,अनन्दीपुर में एआरपी हरीश गंगवार ने अंग्रेजी विषय में व एआरपी डा. देवकुमारी ने हिन्दी विषय में बच्चों से संवाद कर अनुश्रवण किया ।और बच्चों के शैक्षिक स्तर को जाना। वहीं एआरपी डा देवकुमारी ने कक्षा सात के बच्चों से वात की एवं हिन्दी में आ रही कठिनाइयों को दूर किया । कुछ शैक्षिक स्तर से पिछड़े बच्चों के लिये नये गुर सिखाये। बच्चे दोनों एआरपी से मिलकर वहुत खुश हुए, और अन्त में निपुण अभियान को सफल वनाने के लिये विद्यालय के समस्त स्टाफ के साथ शैक्षिक कार्ययोजना पर चर्चा हुई,कि पिछडों बच्चों को किस तरह मुख्य धारा से जोडा जाये एवं शैक्षिक गतिविधियों द्वारा बच्चों की प्रगति कैसे वढाई जाये,आदि बिन्दुओं पर विस्तृत रूप से बारीकियों की जानकारी दी गयी । इस अवसर पर हरीश कुमार ने निपुण भारत सम्बन्ध में समस्त विद्यालय स्टाफ से चर्चा की एवं बच्चों के शैक्षिक स्तर में निरन्तर वृद्धि के लिये अपने कई सुझाव भी साझा किये ।
विद्यालय के समस्त शिक्षक शिक्षिकायें काफी मेहनत करते हुए ,नजर आये।सभी बच्चे अनुशासित होकर कक्षाओं में पठन पाठन करते पाये गये।विद्यालय परिसर का भौतिक वातावरण भी काफी प्रसंशनीय रहा।इस मौके पर
विद्यालय के इंचार्ज प्रधानाध्यापक दशरथ सिंह गंगवार के कुशल संचालन एवम् समस्त स्टाफ की दोनों एआरपी ने सराहना की गयी ।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular