विजय निरंकारी
सागर 2 सितंबर 2022
शिक्षक से बड़ा सम्मानित पद कोई नहीं होता और शिक्षक राष्ट्र निर्माता होता है उक्त विचार कलेक्टर दीपक आर्य ने रविंद्र भवन में चल रहे शिक्षा विभाग के द्वारा प्रेरक प्रशिक्षण कार्यक्रम समग्र शिक्षा अभियान सेकेंडरी एजुकेशन के तहत नवनियुक्त शिक्षकों का पांच दिवसीय प्रशिक्षण के समापन अवसर पर व्यक्त किए।
इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी अखिलेश पाठक उत्कृष्ट विद्यालय के प्राचार्य आरके वैद्य अनिल मिश्रा श्रीमती अंजना पाठक बीजू थॉमस सहित मास्टर ट्रेनर एवं नवनियुक्त शिक्षक मौजूद थे।
कलेक्टर दीपक आर्य ने अपने उद्बोधन में कहा कि शिक्षक समाज के लिए नई दिशा एवं दशा प्रदान करता है और वह राष्ट्र का निर्माता होता है इसलिए वह अपने आप ही सम्मानीय हैं शिक्षक से बड़ा सम्मानित पद कोई नहीं होता ।उन्होंने कहा कि सभी शिक्षक आप अपनी अपनी विद्यालयों में जाकर पूरे मनोयोग से शैक्षणिक कार्य कराएं ।
उन्होंने कहा कि आप लोग बहुत ही खुशनसीब हैं जब आप को शिक्षक जैसे पद पर नौकरी करने का अवसर प्राप्त हुआ है उन्होंने कहा कि शिक्षक वह कार्य करता है जो कोई नहीं कर सकता ।
उन्होंने कहा कि शिक्षक अबोध से अबोध बच्चे को अपने शैक्षणिक ज्ञान से प्रशिक्षित कर शिक्षित करने का कार्य करता है ।
कलेक्टर आर्य ने समस्त शिक्षकों से यही आह्वान किया कि सभी शिक्षक अपने अपने विद्यालयों में पाठ्य पुस्तक निगम एवं एनसीईआरटी की पाठ पुस्तकों के माध्यम से ही अध्यापन कार्य कराएं जिससे बच्चों को गहन अध्ययन प्राप्त होगा।
कलेक्टर श्री आर्य ने कहा कि सभी शिक्षक विद्यालय इन समय में मोबाइल का उपयोग कम से कम समय पर करें केवल पूरा ध्यान अपने शैक्षणिक कार्य में दें ।
उन्होंने कहा कि आप सभी शिक्षक अपने विद्यालयों में जाकर शालाओं से वंचित आप वैसी बच्चों को चिन्हित कर उनको शिक्षा की मुख्यधारा से जोड़ने का कार्य भी करें अध्यापन कार्य किस प्रकार से करें कि वह शुगम एवं सरल हो और कक्षा में एक प्रकार से अध्यापन कार्य कराएं की छात्र छात्राओं को रिवीजन करने की आवश्यकता ना पड़े। उन्होंने कहा कि विद्यालय में इस प्रकार का वातावरण निर्मित करें जिससे कि बच्चे अपने आप विद्यालय की तरफ आकर्षित हो ।
कलेक्टर आर्य ने अंत में कहा कि आप सभी आप अपना शैक्षणिक कार्य करेंगे अभी से किसी भी स्थानांतरण करने के लिए प्रयास ना करें ,अभी आप जहां हैं वहां पूरे मनोयोग से ईमानदारी से शैक्षणिक कार्य कर छात्र छात्राओं को शिक्षा के क्षेत्र में गढ़ने का कार्य करें। उन्होंने कहा कि मैं स्वयं शासकीय स्कूल के साथ नवोदय विद्यालय में प्रारंभिक शिक्षा पूरी की है आप भी अपने बच्चों को शासकीय विद्यालयों में अध्ययन कार्य कराएं।
कलेक्टर आर्य ने नवनियुक्त प्रशिक्षित शिक्षक शिक्षिकाओं को प्रमाण पत्र भी प्रदान किए। कार्यक्रम का संचालन प्राचार्य श्रीमती अंजना पाठक द्वारा किया गया आभार जिला शिक्षा अधिकारी अखिलेश पाठक द्वारा माना।