देवरनिया मे हल्के पांच दरोगा दस,एस एस आई की पोस्ट फिर भी खाली।
रिर्पोट ,हरीश गंगवार
देवरनिया। कोतवाली देवरनिया मे पांच हल्के हैं,और दरोगा दस, मगर यहां एस एस आई के पद पर किसी की तैनाती नहीं हुई है।
कोतवाली क्षेत्र के हल्का दो मे पुलिस चौकी रिछा पर चौकी प्रभारी के पद पर बुजेश कुमार तैनात हैं।जबकि हल्का एक मे दरोगाओं मुनेन्द्र पाल, हल्का तीन मे आशोक कुमार, हल्का चार मे तिलकराम,और हल्का पांच मे विकास यादव तैनात हैं। एक दरोगा मुनेशवर भी तैनात हैं।
इधर हाल ही मे एस एस पी द्वारा किये गये। तबादलों मे तीन दरोगाओं को देवरनिया मे तैनाती दी गयी है।जबकि यहां हेडमोर्रे सूरजपाल भी प्रमोशन पाकर दरोगा बन गये हैं। अब कोतवाली मे चौकी प्रभारी समेत दस दरोगा हो गये हैं,मगर यहां एस एस आई ( वरिष्ठ उप निरीक्षक) का पद करीब डेढ माह से खाली है। सुभाष कुमार के फरीदपुर तबादले के बाद से यहां एस एस आई के पद पर किसी की तैनाती नहीं हुई है। कोतवाल के पद पर इंस्पेक्टर राजकुमार सिंह तैनात हैं।
इसके अलावा कोतवाली का दर्जा मिलने के बाद यहां इंस्पेक्टर क्राइम की भी तैनाती नहीं हुई है।