HomeMost Popularशिक्षक दिवस के अवसर पर माननीय उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री की अध्यक्ष...

शिक्षक दिवस के अवसर पर माननीय उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री की अध्यक्ष ने आयोजित कार्यक्रम का सजीव प्रसारण राजकीय इंटर कॉलेज कम्युनिटी हाल में देखा वह सुना गया सीतापुर

सीतापुर दिनांक 05 सितम्बर 2022

 

 

शिक्षक दिवस के अवसर पर लखनऊ में माननीय मुख्यमंत्री जी की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम का सजीव प्रसारण राजकीय इण्टर कालेज के कम्यूनिटी हाल में सभी ने देखा व सुना। शिक्षक दिवस के अवसर पर जनपद सीतापुर में उत्कृष्ट शिक्षक सम्मान समारोह एवं स्वच्छ विद्यालय पुरूस्कार व कायाकल्पित विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों को पुरूस्कृत करने हेतु एक समारोह का आयोजन किया गया। उक्त समारोह में मुख्य अतिथि जिलाधिकारी अनुज सिंह तथा विशिष्ट अतिथि मुख्य विकास अधिकारी अक्षत वर्मा के रूप में उपस्थित रहे। दोनांे अधिकारियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलन करते हुए कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। प्राथमिक विद्यालय मिश्रापुर विकास खण्ड खैराबाद के छात्राओं ने सरस्वती वंदना एवं स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया। जिलाधिकारी एवं मुख्य विकास अधिकारी व जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा संयुक्त रूप से जनपद सीतापुर से राज्य शिक्षक पुरूस्कार विजेता निर्मला भार्गव, प्रधानाध्यापक, उच्च प्राथमिक विद्यालय वीट वीरम को प्रमाण पत्र, स्मृति चिन्ह, शाल, रू0 25000 की प्रतीकात्मक चेक प्रदान कर पुरुस्कृत किया गया।
इसी श्रृंखला में जिलाधिकारी व मुख्य विकास अधिकारी द्वारा जनपद में स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार 2021-22 विजेता विद्यालयों, ऑपरेशन कायाकल्प में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 05 ग्राम प्रधानों व 20 शिक्षकों को एक स्मृति चिन्ह व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। जनपद के 35 परिषदीय विद्यालयों के विभिन्न प्रवेश परीक्षा (नवोदय व विद्याज्ञान) एवं प्रतियोगिताओं (चित्रकला एवं राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृत्ति परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को प्रवेश परीक्षा एवं प्रतियोगिता की तैयारी करने वाले शिक्षकों को भी एक-एक स्मृति चिन्ह व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।
पुरस्कार वितरण के पश्चात जिलाधिकारी अनुज सिंह द्वारा अपने उद्बोधन में शिक्षक दिवस के अवसर पर सभी शिक्षकों को बधाई देते हुए उनके कार्यों की सराहना की तथा अपेक्षा की अगले कुछ वर्षाे में जनपद सीतापुर प्रदेश की अग्रणी जनपदों में गिना जायेगा। अन्त में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अजीत कुमार द्वारा जिलाधिकारी महोदय तथा मुख्य विकास अधिकारी महोदय एवं कार्यक्रम में उपस्थित एवं सम्मानित किये गये शिक्षकों का आभार प्रकट किया।
कार्यक्रम में मुख्य विकास अधिकारी अक्षत वर्मा, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अजीत कुमार, जिला समन्वयक प्रशिक्षण आर्य कुमार दीक्षित, जिला समन्वयक निर्माण विकास कुमार, एस०आर०जी० व ए०आर०पी० आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम में मंच का संचालन प्र0अ0 प्रा०वि० मिश्रापुर, खैराबाद नीलम एवं प्र0अ0 कम्पोजिट विद्यालय जर्मयतपुर, खैराबाद योगेन्द्र पाण्डेय द्वारा किया गया।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular