एकलव्य विश्वविद्यालय के छात्रों ने किया कार्य
दमोह। एकलव्य विश्वविद्यालय के एनसीसी केैडिटों ने शिक्षक दिवस के अवसर पर 11 एमपी बटालियन एनसीसी सागर के कमांडर कर्नल सुनील कौल के निर्देशानुसार कुलाधिपति डॉ सुधा मलैया, प्रति कुलाधिपति पूजा मलैया, श्रीमती रति मलैया, कुलपति डॉ पवन जैन, कुलसचिव डॉ प्रफुल्ल शर्मा व अधिष्ठाता छात्र कल्याणा डॉ शैलेन्द्र जैन के मार्गनिर्देशन में सोमवार को विश्वविद्यालय के एनसीसी कैडिटों ने शहर के विभिन्न स्थानो पर स्थापित महापुरूषों की प्रतिमा एवं आसपास के स्थलों को स्वच्छ बनाया। इसमें शहर के मुख्य स्थल घण्टाघर पर महात्मा गॉंधी जी, अस्पताल चौराहा पर डॉ भीमराव अम्बेडकर, बेलाताल के समीप त्रिमुर्ति प्रतिमा, जबलपुर नाका स्थित महाराणा प्रताप सहित अन्य प्रतिममाओं एवं प्रतिमा स्थल पर साफ -सफाई करके सवच्छता अभियान में योगदान दिया।
आयोजन के संबंध में केयर टेकर अभिषेक चौरसिया ने बताया कि जीवन में आगे बढनें का रास्ता गुरू ने ही दिखाया हैं तथा हमारे महापुरूषों ने भी हमारे विकास के लिए अनेक योगदान दिए हैं। इसलिए हमारा कर्त्तव्य हैं कि हम महापुरूषों के बताए हुए मार्गो पर चलें तथा समय-समय पर प्रतिमा स्थल की साफ-सफाई करें। इस अवसर पर उर्दू हायर सेकेण्डरी स्कूल दमोह के प्राचार्य डॉ. आलोक सोनवलकर ने समस्त कैडिटों को मार्गदर्शन दिया। गर्ल्स केयर टेकर साधना सोनी ने बताया कि जिस प्रकार हम अपने घर को स्वच्छ रखते हैं उसी प्रकार हमें अपने शहर व देश को स्वच्छ रखना हैं। कार्यक्रम में आकाश यादव, मनोज कुमार काछी, काजोल सेन, राखी बाल्मीकि, वंदना पटैल, शिवानी साहू राहुल विश्वकर्मा, सत्येन्द यादव, नीलेश अहिरवार, युवराज सिंह, संदीप पटैल, संजय अहिरवार, शिवम विश्वकर्मा, अनुज यादव, रिंकी सेन, आस्था राजपूत आदि की उपस्थिति रही।