HomeMost Popularसेमीखेडा चीनी मिल के साथ दो करोड़ की धोखाधड़ी । तमिलनाडु की...

सेमीखेडा चीनी मिल के साथ दो करोड़ की धोखाधड़ी । तमिलनाडु की प्राइवेट कम्पनी द्वारा फर्जी चेक देकर किया गया फ्राड,रिपोर्ट दर्ज। रिर्पोट ,हरीश गंगवार देवरनियां। किसान सहकारी चीनी मिल सेमीखेडा द्वारा गत फरवरी माह 2020 में तमिलनाडु की एक प्राइवेट कम्पनी को चीनी का निर्यात करने हेतु ई निविदा प्रक्रिया द्वारा उक्त कम्पनी का अनुबंध किया गया था। जिस पर उक्त कम्पनी द्वारा तय समय में चीनी का उठान कर लेने के वाद भी जरुरी दस्तावेज चीनी मिल को उपलब्ध नहीं कराये गये, और जमानत राशि के रूप में कम्पनी द्वारा दिया गया चेक फर्जी पाया गया है। जानकारी के अनुसार किसान सहकारी चीनी मिल सेमीखेडा में गत सत्र 2020 में चीनी मिल द्वारा 18363 कुन्तल चीनी के निर्यात को एक ई निविदा प्रकाशन के द्वारा तमिलनाडु के चेन्नई की वेंकटेश्वर ग्लोबल ट्रेडिंग कंपनी को अनुबंध किया गया था। जिसमें उक्त कम्पनी द्वारा फरवरी माह में सम्पूर्ण चीनी का उठान भी कर लिया गया । चीनी मिल के प्रधान प्रबंधक पंकज कुमार ने वताया कि भारत सरकार द्वारा अनुदान प्राप्त करने हेतु अनुबंधित शर्तों के अनुसार उक्त कम्पनी द्वारा शिपिंग बिल,बिल आफ लोडिंग,बी आर सी से सम्बंधित दस्तावेज चीनी मिल को उपलब्ध नहीं कराये गये हैं। जिस पर उक्त वेंकटेश्वर ग्लोबल ट्रेडिंग प्रा.लि द्वारा अनुदानित धनराशि के बराबर जमानत राशि के रूप में एक चेक चीनी मिल को उपलब्ध कराया गया था। जिस पर चीनी मिल द्वारा कयी नोटिस देने के वाद भी उक्त कम्पनी द्वारा अनुदानित दस्तावेज चीनी मिल को उपलब्ध नहीं कराये गये, जिस पर चीनी मिल द्वारा वेंकटेश्वर ग्लोबल ट्रेडिंग कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर श्री पाण्डू मोरिमिसेट्टी के आन्ध्रप्रदेश की एक्सिस बैंक के खाता सं -918020046959847 का अंकन धनराशि 1,92,81591 एक चेक जो दिया गया था। जिसे किसान सहकारी चीनी मिल के वरेली स्थित इज्जनगर की पीएनबी के खाता संख्या- 4226002100000283 में उक्त कंपनी द्वारा उपलब्ध कराये गये चेक को भुगतान हेतु प्रस्तुत किया गया तो उक्त चेक संख्या 015897 पर कम्पनी के मैनेजिंग डायरेक्टर श्री पाण्डू मोरिमेसेट्टी के हस्ताक्षर फर्जी पाये गये और उक्त खाता संख्या में पर्याप्त धनराशि भी नहीं थी। जिस पर किसान सहकारी चीनी मिल सेमीखेडा के प्रधान प्रबंधक पंकज कुमार ने वताया कि उक्त कम्पनी के मैनेजिंग डायरेक्टर द्वारा चीनी मिल को फर्जी दस्तावेज़ व झूठ, बेईमानी व छल के द्वारा आर्थिक क्षति पहुंचाई गयी है। जिस पर प्रधान प्रबंधक पंकज कुमार ने देवरनियां कोतवाली में उक्त तमिलनाडु की कम्पनी वेंकटेश्वर ग्लोबल ट्रेडिंग के मैनेजिंग डायरेक्टर श्री पाण्डू मोरिमोसेट्टी के खिलाफ धोखाधड़ी, फर्जी दस्तावेज, छल,वेईमानी के आरोप में रिपोर्ट दर्ज कराई गयी है। जिस पर उक्त मामले की गहनता से देवरनियां पुलिस ने जांच शुरू कर दी है ।

सेमीखेडा चीनी मिल के साथ दो करोड़ की धोखाधड़ी ।
तमिलनाडु की प्राइवेट कम्पनी द्वारा फर्जी चेक देकर किया गया फ्राड,रिपोर्ट दर्ज।

रिर्पोट ,हरीश गंगवार
देवरनियां। किसान सहकारी चीनी मिल सेमीखेडा द्वारा गत फरवरी माह 2020 में तमिलनाडु की एक प्राइवेट कम्पनी को चीनी का निर्यात करने हेतु ई निविदा प्रक्रिया द्वारा उक्त कम्पनी का अनुबंध किया गया था। जिस पर उक्त कम्पनी द्वारा तय समय में चीनी का उठान कर लेने के वाद भी जरुरी दस्तावेज चीनी मिल को उपलब्ध नहीं कराये गये, और जमानत राशि के रूप में कम्पनी द्वारा दिया गया चेक फर्जी पाया गया है।
जानकारी के अनुसार किसान सहकारी चीनी मिल सेमीखेडा में गत सत्र 2020 में चीनी मिल द्वारा 18363 कुन्तल चीनी के निर्यात को एक ई निविदा प्रकाशन के द्वारा तमिलनाडु के चेन्नई की वेंकटेश्वर ग्लोबल ट्रेडिंग कंपनी को अनुबंध किया गया था। जिसमें उक्त कम्पनी द्वारा फरवरी माह में सम्पूर्ण चीनी का उठान भी कर लिया गया । चीनी मिल के प्रधान प्रबंधक पंकज कुमार ने वताया कि भारत सरकार द्वारा अनुदान प्राप्त करने हेतु अनुबंधित शर्तों के अनुसार उक्त कम्पनी द्वारा शिपिंग बिल,बिल आफ लोडिंग,बी आर सी से सम्बंधित दस्तावेज चीनी मिल को उपलब्ध नहीं कराये गये हैं। जिस पर उक्त वेंकटेश्वर ग्लोबल ट्रेडिंग प्रा.लि द्वारा अनुदानित धनराशि के बराबर जमानत राशि के रूप में एक चेक चीनी मिल को उपलब्ध कराया गया था। जिस पर चीनी मिल द्वारा कयी नोटिस देने के वाद भी उक्त कम्पनी द्वारा अनुदानित दस्तावेज चीनी मिल को उपलब्ध नहीं कराये गये, जिस पर चीनी मिल द्वारा वेंकटेश्वर ग्लोबल ट्रेडिंग कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर श्री पाण्डू मोरिमिसेट्टी के आन्ध्रप्रदेश की एक्सिस बैंक के खाता सं -918020046959847 का अंकन धनराशि 1,92,81591 एक चेक जो दिया गया था। जिसे किसान सहकारी चीनी मिल के वरेली स्थित इज्जनगर की पीएनबी के खाता संख्या- 4226002100000283 में उक्त कंपनी द्वारा उपलब्ध कराये गये चेक को भुगतान हेतु प्रस्तुत किया गया तो उक्त चेक संख्या 015897 पर कम्पनी के मैनेजिंग डायरेक्टर श्री पाण्डू मोरिमेसेट्टी के हस्ताक्षर फर्जी पाये गये और उक्त खाता संख्या में पर्याप्त धनराशि भी नहीं थी। जिस पर किसान सहकारी चीनी मिल सेमीखेडा के प्रधान प्रबंधक पंकज कुमार ने वताया कि उक्त कम्पनी के मैनेजिंग डायरेक्टर द्वारा चीनी मिल को फर्जी दस्तावेज़ व झूठ, बेईमानी व छल के द्वारा आर्थिक क्षति पहुंचाई गयी है। जिस पर प्रधान प्रबंधक पंकज कुमार ने देवरनियां कोतवाली में उक्त तमिलनाडु की कम्पनी वेंकटेश्वर ग्लोबल ट्रेडिंग के मैनेजिंग डायरेक्टर श्री पाण्डू मोरिमोसेट्टी के खिलाफ धोखाधड़ी, फर्जी दस्तावेज, छल,वेईमानी के आरोप में रिपोर्ट दर्ज कराई गयी है। जिस पर उक्त मामले की गहनता से देवरनियां पुलिस ने जांच शुरू कर दी है ।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular