रिछा रेलवे फाटक पर दो घण्टे तक लगा रहा जाम।
नेता,पुलिस के वाहन बने जाम का कारण।
एम्बूलैंस भी जाम में फंसीं।
रिर्पोट ,हरीश गंगवार
देवरनियाँ। रिछा रेलवे फाटक बन्द होने से बरेली नैनीताल मार्ग पर दो घण्टे तक जाम लगा रहा।वाहनों की लम्बी लम्बी कतारें लग गई।जिस में एम्बूलैंस भी फंसी गईं।
रिछा रोड रेलवे स्टेशन से आज दोपहर एक मालगाड़ी को गुजारने
के लिए बन्द किए गए रेलवे फाटक पर वाहनों की लम्बी लम्बी लाईनें लग गई।पहले निकलने की हौड़ में सत्ताधारी पार्टी के नेता से लेकर महिला थाने के वाहन भी विपरीत दिशा में आ धमके जिस से निकाह बन्द हो गया।फाटक खुलने पर बाईक तक का रास्ता बन्द हो गया। घण्टे भर बाद दूसरी ट्रेन आने से पहले फाटक पुनः बन्द हो गया। महिला पुलिस वाहन कर्मीयों ने बाईक सवारों को डंडे फटकार कर हटाया। महिला थाने की जीप,और नेताजी के वाहन मार्ग अवरूद्ध किए ही खड़े रहे।जाम में फंसी दो एम्बूलैंसों को निकालने की जहमत किसी ने नहीं दिखाई।रिछा रेलवे फाटक की प्वाइंट पर आए दिन जाम लगता है।इस मार्ग पर ट्रेफिक भार अधिक है तो ट्रेनों की बढ़ी संख्यां से गेट जल्द ही बन्द करना पड़ता है। यहां लम्बे समय से रेलवे क्रासिंग चौड़ीकरण समेत अंडरपास बनाए जाने की मांग स्थानीय जनता करती रही है।
रिछा रेलवे फाटक पर दो घण्टे तक लगा रहा जाम। नेता,पुलिस के वाहन बने जाम का कारण। एम्बूलैंस भी जाम में फंसीं।
RELATED ARTICLES