मां सरस्वती जी की स्थापना के साथ मनाया गया शिक्षक दिवस, स्थानांतरित शिक्षको को दी गईं बिदाई
सुशील उचबगले की रिपोर्ट
गोरेघाट
शास्कीय हायर सेकेण्डरी स्कूल गोरेघाट में मां सरस्वती माता की स्थापना श्री साई मेडिकल स्टोर्स के संचालक सुशील उचबगले श्री मंशाराम उचबगले श्रीमति मैना बाई उचबगले सेवा निवृत शिक्षक के पुत्र द्वारा स्थापना की गई। जिसमे माताजी की स्थापना पूरे विधि विधान से पंडित संजय शुक्ला महाराज ने किए पश्चात शासकीय हायर सेकेण्डरी स्कूल में 14 साल तक सेवा दिए श्री यस वाय पटले एवम श्रीमति अनिता पटले इनका स्थानातरण सी एम राइस स्कूल कटंगी में हुआ है एवम श्रीमति दीपा तिवारी इनका स्थानातरण जबलपुर, नब्बाराम जाटव इनका राहतगढ़ सागर हुआ है इनका श्रीफल और शाल देकर सम्मान किया गया।
बच्चो ने किया शिक्षको का सम्मान
शासकीय हायर सेकेण्डरी स्कूल के शिक्षक श्री राजेश जामुनपाने प्राचार्य, श्री संजय शुक्ला, कु. लक्ष्मी ठाकरे, श्री लक्ष्मीनारायण गर्दे, श्री अशोक खोबरागड़े, श्रीमति वर्षा मुंगुशमारे, श्री संतोष वैद्य, श्री यूवचंद कोहरे, श्री अतुल बेलखड़े कंप्यूटर ऑपरेटर, प्राथमिक शाला से श्रीमति रत्ना लांजेवार, श्री राजू सरोतिया, कु स्मिता जामुनपाने प्रधान पाठक एवम स्नेहा ज्ञान पीठ के समस्त शिक्षक आदि शिक्षको को बच्चों ने पेन, रुमाल, श्रीफल देकर आशीर्वाद लिया।
इस कार्यक्रम में ग्राम के सरपंच श्रीमती हेमलता नंदकिशोर जामुनपाने, सहित भूतपुर्व सरपंच श्री रमन बिटले, डॉक्टर हितेश डहरवाल,श्री यूवचंद संग्रामे पंचायत सचिव, श्री पटले जी पटवारी, श्री कुलदीप जामुनपाने सहायक सचिव, श्री मुकेश जामुनपाने लिपिक, श्री ईश्वरी सोनवाने, श्री अशोक डहरवाल, श्री शहशराम जामुनपाने, नंदकिशोर जामुनपाने, डा टेकचंद बाघमारे, देवीलाल जामुनपाने, कृष्ण कुमार उचबगले, पूरण लाल, चिंतामन सिवने, अजय लांजेवार कुंजीलाल जामुनपाने, ठाकुर जामुनपाने, श्री विनोद पाने उपसरपंच, बाड़ किशन नागोसे, रोशन उके, बिहारी चौहान साई महिला मण्डल की अध्यक्ष श्रीमति सरिता उचबगले तथा साई महील मंडल के सदस्यग्रामीण जन उपस्थित थे।