**टेमनी पंचायत में लघु तालाब निर्माण कार्य में फर्जी हाजिरी का चल रहा खेल **
खैरलांजी – खैरलांजी जनपद पंचायत के अंतर्गत ग्राम पंचायत टेमनी मे हितग्राही रामकिशोर लिल्हारे के खेत में बिना सुचना बोर्ड लगे ही लघु तालाब निर्माण कार्य चल रहा है, जिसमे फर्जी हाजिरी डालकर राशि का गबन किया जा रहा है, तालाब निर्माण कार्य में मेट मनोज बसेने, बबीता शेंडे , एवं ग्राम प्रधान ,सचिव ,ग्राम रोजगार सहायक द्वारा 21 मजदूरों की फर्जी हाजिरी डालकर राशि का गबन किया गया है, पेंशन धारी 65 वर्ष से लेकर 70 वर्ष तक के बुजुर्गों का नाम फर्जी हाजिरी मे डाला गया है, वहीं हितग्राही ने बताया कि मेरे खेत में लघु तालाब निर्माण कार्य दो सप्ताह 4 मार्च से 15 मार्च तक चालू रहा 6 से 8 मजदूरों के द्वारा कार्य किया गया ,बाकी मजदूरों की फर्जी हाजिरी डाली गई ,सचिव के द्वारा 66 हजार रुपए का वर्क कार्य बताया जा रहा है, जो पुर्ण रुप से गलत है, वहीं हितग्राही ने बताया कि मेरे द्वारा फर्जी हाजिरी कि शिकायत 29 मार्च को जिला कलेक्टर महोदय एवं 23 मार्च को जनपद सी.ई.ओ.को की गई लेकिन आज तक कोई कार्यवाही नहीं की गई।
**खैरलांजी से किसन बहेटवार**