मोहद्दीनपुर में दबंग द्वारा तालाब पर अवैध कब्जा कर मकान बनाने तथा रंगदारी वसूलने की शिकायत
ग्रामीणों ने उप जिला अधिकारी बहेड़ी तहसीलदार से की है
रिर्पोट ,हरीश गंगवार
देवरनियाँ। ब्लाक शेरगढ़ क्षेत्र के गांव मोहद्दीनपुर में गांव के दबंग पूर्व प्रधान ब्रह्मपाल सिंह पुत्र जयपाल सिंह ने गांव में तालाब गाटा संख्या 213 को पाटकर अवैध रूप से मकान बना लिया। साथ ही तालाब के किनारे गांव का आम रास्ता गाटा संख्या 223 को भी बंद कर दिया है ।जिससे गांव के ग्रामीणों का रास्ता बंद हो गया है ।गांव के राजेंद्र सिंह ने जब शिकायत की तो दबंग ने झूठे मुकदमे में फंसा कर जेल भेजने की धमकी दी है।
ग्रामीण राजेंद्र सिंह ने वताया कि आम रास्ते पर अवैध कब्जा कर बुनियाद भरवा कर रास्ता बंद कर दिया ।जब आम रास्ते का राजेंद्र सिंह ने विरोध किया। तो जेल भेजने की धमकी दी ।और रास्ता खुलवाने को लेकर रंगदारी वसूलने की बात कही । राजेंद्र सिंह ने तालाब और आम रास्ते की नफरत कराने और दोषी के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है।
गांव के राजेंद्र सिंह ,ओमपाल सिंह जसपाल सिंह, विजय पाल सिंह, विकास सिंह, बाबू सिंह ,अर्जुन सिंह रामपाल ,विजय कुमार सिंह, ग्राम प्रधान पति संजय सिंह आदि समेत दर्जनों ग्रामीणों ने , एसडीएम, तथा तहसीलदार बहेड़ी के कार्यालय में पहुंचकर ग्रामीणों ने संयुक्त प्रार्थना पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है।