HomeMost Popularयूपी मे बरेली के कोतवाली बहेड़ी मे महिला सिपाही को लेकर दो...

यूपी मे बरेली के कोतवाली बहेड़ी मे महिला सिपाही को लेकर दो सिपाहीयो मे चली गोली स्पैक्टर सहित पॉच पुलिस कर्मी सस्पेंट

बरेली के बहेड़ी थाने में लेडी कांस्‍टेबल के प्‍यार का ऐसा मामला सामने आया है कि पुलिसकर्मियों में आपस में संघर्ष हो गया और गोलियां तक चल गई । कहते हैं प्यार और जंग में सब कुछ जायज है और ऐसा ही कुछ मामला बहेड़ी थाने में सामने आया जब अनुशासन के लिए जाने जाने वाली पुलिस अपना अनुशासन भूलकर इश्क में दीवानी हो गई एक लेडी कांस्टेबल से दो पुलिसकर्मी इश्क कर बैठे थाने में तैनात कोतवाल इंस्पेक्टर अपने पुलिसकर्मियों के इश्क को पहचान नहीं पाए और मामले ने इतना तूल पकड़ा पहले पुलिसकर्मियों में तू तू मैं मैं कहासुनी हुई और फिर गोलियां तक चल गई।

इश्क में दीवाने हुए पुलिसकर्मियों की करतूत के कारण baheri के इंस्पेक्टर और इंस्पेक्टर क्राइम समेत पांच पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया है एसएसपी ने मामले का संज्ञान लेते हुए विभागीय जांच भी बैठा दी है। सूत्रों से जो जानकारी मिली है उसके अनुसार थाने में पुलिसकर्मी आपस में भिड़ गए। बवाल यहीं नहीं रूका थाने में पहले कहासुनी हुयी फिर फायरिंग की आवाज से थाना हिल गया। मामला पुलिसकर्मियों के प्रेमसंबंधों से जुड़ा बताया जा रहा है। मामला खुलने पर अब बहेड़ी पुलिस की किरकिरी भी खूब हो रही है। पूरे प्रकरण में अब एसएसपी की गाज दोषियों पर गिरना शुरू हो गयी है। बरेली के एसएसपी ने बहेड़ी थाने के इंस्‍पेक्‍टर और इंस्‍पेक्‍टर क्राइम समेते 5 पुलिसकर्मियों को सस्‍पेण्‍ड कर दिया है। बरेली एसएसपी सत्‍यार्थ अनिरूद्ध पंकज को जब इसकी खबर लगी तो एसएसपी का पारा हाई हो गया। एसएसपी ने एक के बाद एक दो अधिकारियों समेत पांच पुलिसकर्मियों को तुरंत हटा दिया। एसएसपी सत्‍यार्थ अनिरूद्ध पंकज ने पूरे प्रकरण में इंस्‍पेक्‍टर बहेड़ी, इंस्‍पेक्‍टर क्राइम और पांच अन्‍य पुलिस वालों सस्‍पेंड कर दिया है और सभी के खिलाफ विभागीय जांच बिठा दी गयी है।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular