HomeMost Popular*मध्यान भोजन खाकर 55 बच्चे फूड पाइजनिंग के शिकार बिगड़ी तबीयत*

*मध्यान भोजन खाकर 55 बच्चे फूड पाइजनिंग के शिकार बिगड़ी तबीयत*

*मध्यान भोजन खाकर 55 बच्चे फूड पाइजनिंग के शिकार बिगड़ी तबीयत*


तिरोडी- तिरोड़ी तहसील अंतर्गत आने वाले शासकीय नवीन प्राथमिक शाला काला गोसाई में मध्यान भोजन खाने के बाद 55 बच्चे फूड प्वाइजनिंग का शिकार हो गए जिसकी वजह से उनकी तबीयत अचानक खराब होने लगी किसी को पेट में दर्द किसी को उल्टी दस्त की शिकायत शुरू हो गई बड़ी संख्या में बच्चों की तबीयत बिगड़ता देख स्कूल प्रबंधन ने बच्चों के माता-पिता को सूचना दी जिसके बाद कटंगी और तिरोड़ी 108 एंबुलेंस मौके पर पहुंची जिसके माध्यम से सभी बच्चों को

सरकारी अस्पताल कटंगी लाकर भर्ती कराया गया जहां उनका इलाज किया जा रहा है
*घटना की जानकारी मिलते ही हरकत में आया प्रशासन*
जैसी घटना की जानकारी शिक्षा विभाग व प्रशासनिक अधिकारियों को लगी सभी हरकत में आ गए जन शिक्षक योगेस चौरे बीआरसी रवींद्र हरिनखेडे एसडीएम कामिनी ठाकुर एसडीओपी माणिक मणि कुमावत तिरोड़ी तहसीलदार कुशराम तिरोडी थाना प्रभारी चैन सिंह उईके अस्पताल पहुंचे अस्पताल में खंड चिकित्सा अधिकारी पंकज दुबे एव इनकी टीम द्वारा बच्चों के स्वास्थ्य की देखभाल की जा रही है तथा सभी बच्चे सुरक्षित हैं।

इनका कहना है
“हम लोग उमरी निरीक्षण में थे जैसे ही जानकारी मिली हमने तुरंत 108 एंबुलेंस को बुलाएं एवं बच्चों को अस्पताल भर्ती करवाया बच्चों द्वारा खाए गए खाद्य पदार्थ कड़ी भजिया एवं उसमें उपयोग होने वाले तेल हमने सैंपल ले लिया है उसकी जांच कराने के बाद कल हम बच्चों के अभिभावकों बच्चों एवं शिक्षकों के बयान लेंगे एवं इसकी जांच की जाएगी”
*रविंद्र हरिनखेडे बीआरसी विकासखंड कटंगी*
“मैं तिरोड़ी तहसील बैठक में थी जैसे ही मुझे स्कूल से कॉल आया तुरंत मैंने जन शिक्षक बीआरसी सर एवं बच्चों के माता पिता को सूचना दी एवं बच्चों को एंबुलेंस के माध्यम से सरकारी अस्पताल कटंगी भर्ती करवाया”
*ममता वासनिक प्रभारी प्राचार्य गरागोसाई*
तिरोडी से अमित जैन की खबर

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular