देवरनियां पुलिस ने अवैध चाकू समेत युवक को गिरफ्तार कर जेल भेजा है।
रिर्पोट ,हरीश गंगवार
देवरनियां। अधिकारियों के निर्देश पर गुंडों व बदमाशों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान पर कोतवाली क्षेत्र से मंगलवार रात्रि गश्त के दौरान एक युवक को चाकू समेत गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।
पुलिस के उच्च अधिकारियों के निर्देशन में क्षेत्र में गुंडा,बदमाश व शांति व्यवस्था वनाने को अभियान चलाया जा रहा है। जिस पर मंगलवार रात्रि देवरनियां पुलिस के दरोगा संदीप शर्मा अपनी टीम के नैनीताल फोरलेन पर गश्त कर रहे थे। जिस पर उनकी नजर कस्बा के वाहर आला हज़रत कालेज के पास एक संदिग्ध युवक पर पडी। जिस पर पुलिस टीम को देखकर युवक भागने लगा,लेकिन युवक को देवरनियां पुलिस घेराबंदी कर पकड़ लिया और कोतवाली में लाकर पूछताछ करने पर युवक के पास से अवैध चाकू बरामद हुआ है। युवक ने अपना नाम अली उर्फ अकरम पुत्र अली खां उर्फ मदन निवासी कौआटोला कस्बा देवरनियां उम्र 25 वर्ष वताया है। जिस पर पुलिस ने युवक के खिलाफ संबंधित धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर जेल भेजा है।