HomeMost Popularपुलिस ने गौकशी करने वाले दो अभियुक्तों को धर दबोचा भेजा...

पुलिस ने गौकशी करने वाले दो अभियुक्तों को धर दबोचा भेजा जेल

पुलिस ने गौकशी करने वाले दो अभियुक्तों को धर दबोचा भेजा जेल

रिर्पोट ,हरीश गंगवार

देवरनियाँ।भोजीपुरा थाना पुलिस ने दो गौ तस्करों को गिरफ्तार कर भेजा जेल। भोजीपुरा पुलिस ने आज प्रभारी निरीक्षक भोजीपुरा इंस्पेक्टर अश्विन कुमार के कुशल नेतृत्व में वीती देर रात्रि में सी0एस0एक्ट बनाम अज्ञात में खुलासे हेतु टीम गठित की गई ।जिसमें रात्रि में अटामांडा स्टेशन के पास मुखबिर की सूचना पर की रात्रि में गौकशी करने वाले अपराधी कहीं भागने की फिराक में थे। पर विश्वास कर के अटामांडा स्टेशन के पास कुछ खड़े व्यक्ति दिखाई दिए। जिसमें घेरा बंदी कर पकड़ने की कोशिश की तो जहूर अहमद पुत्र मुस्ताक , जहूर अहमद पुत्र हजूर अहमद निवासी ग्राम कलारा को समय 02.00 बजे गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार दोनों अभि0गण ने पूछने पर वताया कि जो व्यक्ति फरार अभियुक्त उनके नन्हे पुत्र हजूर अहमद निवासी ग्राम कलारा , कल्लू उर्फ खस्सी उर्फ शब्बीर पुत्र फारुख निवासी ग्राम अलीनगर ,सलमान पुत्र मुन्ने निवासी अलीनगर , इलियास पुत्र अहमद मियां निवासी भूडा ,फहीम पुत्र यामीन निवासी सैदपुर चुन्नी लाल, जो भागने में सफल रहे। पकड़े गए दोनों व्यक्तियों ने भागे हुए पांचों व्यक्तियों के साथ घटना कारित करना स्वीकार किया ।तथा इनके कब्जे से काटने के उपकरण भी बरामद हुई ।भागे व्यक्तियों के लिए टीम गठित कर दबिश दी जा रही है । फरार अभियुक्त जहूर अहमद पुत्र मुस्ताक ,जहूर अहमद पुत्र हजूर अहमद निवासी ग्राम कलारा को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा हैl

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular