भदपुरा बीईओ पर कार्रवाई न होने पर गुस्साया शिक्षक संघ । ज्ञापन के एक सप्ताह बाद भी कार्रवाई न होने पर संगठन ने दी आंदोलन की चेतावनी ।
रिर्पोट ,हरीश गंगवार
देवरनियाँ ।एक सप्ताह पूर्व दमखोदा ब्लाक में शासन के निर्देश पर खंड शिक्षा अधिकारी के द्वारा स्कूलों का निरीक्षण किया गया था। जिसमें उक्त खण्ड शिक्षा अधिकारी पर गंभीर आरोप लगाते हुए प्राथमिक शिक्षक संघ ने बेसिक शिक्षा अधिकारी को एक ग्यापन पत्र सौंपा था। जिस पर एक सप्ताह गुजरने के वाद भी ग्यापन का संज्ञान न लेकर वेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा कोई कार्रवाई न करने पर अव शिक्षक संघ ने बड़े आंदोलन की वात कही है। शिक्षक संघ का आरोप है,कि उन्होंने एक सप्ताह पूर्व खंड शिक्षा अधिकारी भदपुरा पर विभिन्न शिक्षकों व संगठन पदाधिकारियों एवं अन्य शोषण समेत विभिन्न अनियमितताओं को लेकर संगठन ने गंभीर आरोप लगाते हुए, वेसिक शिक्षा अधिकारी विनय कुमार को एक ज्ञापन पत्र सौंपा था। और एक हफ्ते के भीतर उचित कार्यवाही कर संगठन को सूचित करने की मांग की थी ।परन्तु वेसिक शिक्षा अधिकारी विनय कुमार द्वारा अब तक खण्ड शिक्षा अधिकारी भदपुरा पर कोई कार्यवाही नहीं किये जाने पर शिक्षक संघ ने बेहद कढी नाराजगी जाहिर की है।और आंदोलन की रुपरेखा तैयार कर आंदोलन की चेतावनी दी है ।
वहीं शिक्षक संघ ने कहा कि वह भदपुरा खण्ड शिक्षा अधिकारी के खिलाफ साक्ष्यों समेत आंदोलन में उनके काले कारनामों का चिट्ठा खोलेंगे। वहीं शिक्षक संघ के संयुक्त जिला मंत्री तपन सिंह मौर्य ने कहा कि वह शासन के स्कूलों में सघन चेकिंग अभियान की सराहना करते हैं। लेकिन कुछ अधिकारी, शिक्षक व संगठन विरोधी मानसिकता एवं वित्तीय लोभ के शिकार होने के चलते उनका अहित करने से चूकते नहीं हैं।और इसका साक्ष्य प्रमाण भदपुरा खण्ड शिक्षा अधिकारी हैं। जिसके लिए वह स्वयं व उनका संगठन, शिक्षकों के सम्मान व हितों की लडाई लड़ने को आंदोलन करेंगे ।
” भदपुरा बी.ई.ओ की पूर्व में भी कई शिकायतें प्राप्त हुयी थी परन्तु ठोस साक्ष्य अधिकारी से भय के कारण प्राप्त नहीं हो पा रहे थे ।इसलिए संगठन के द्वारा लिखित शिकायत नहीं की गयी थी,परन्तु अब संगठन के पास कई लिखित शिकायतें उपलब्ध है,उचित कार्यवाही न होने पर निश्चित ही धरना प्रदर्शन किया जायेगा.”
सत्यप्रकाश गंगवार—-जिला मंत्री — प्राथमिक शिक्षक संघ ।
“शासन के निर्देश पर चल रहे निरीक्षण अभियान की संगठन सराहना करता है। परन्तु कुछ अधिकारी, शिक्षक विरोधी व संगठन विरोधी मानसिकता से भी ग्रसित है एवं वित्तीय लोभ के कारण शिक्षकों का अहित करने से नहीं चूक रहे है,खंड शिक्षा अधिकारी,भदपुरा इसका ज्वलंत उदहारण है,शीघ्र कार्यवाही न होने पर निश्चित ही बड़ा आंदोलन होगा””
तपन सिंह मौर्य—-संयुक्त जिला मंत्री— प्राथमिक शिक्षक संघ ।