विजय निरंकारी सागर,
आधार से एपिक कार्ड लिंक कराने व्यापक अभियान चलाएं एवं बीएलओ लक्ष्य बनाकर कार्य करे ,समस्त एसडीएम प्रतिदिन समीक्षा करे उक्त निर्देश कलेक्टर दीपक आर्य ने दिए।
निर्वाचन आयोग द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का हवाला देते हुए कलेक्टर श्री दीपक आर्य ने समस्त एसडीएम सहित अन्य विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि जिले के सभी 16 लाख से अधिक मतदाताओं के फोटो परिचय पत्र आधार कार्ड से लिंक कराए जाने हैं यह कार्य सर्वाच्च प्राथमिकता से पूरा किया जाना है। उन्होंने समस्त शासकीय विभागों के जिलाधिकारियों को अधिनस्थों सहित परिवारजनों के मतदाता कार्ड में आधार कार्ड नंबर लिंक कराने के निर्देश दिए हैं यदि इस कार्य में किसी के द्वारा कोताही बरती जाती है तो उनका वेतन आहरण नहीं करने के निर्देश जिला कोषालय को दिए हैं।
इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री शशि मिश्रा ने बताया कि जिले में 2098 बीएलओ नियुक्त हैं। उन्होंने मतदाता परिचय पत्र में आधार से लिंक करने के बारे में विस्तार से बताया।
कलेक्टर श्री आर्य ने कहा कि समस्त बीएलओ प्रतिदिन अपने लक्ष्य को निर्धारित करें एवं कार्य करें इसके लिए समस्त विकासखंड शिक्षा अधिकारी समस्त विकासखंड स्त्रोत समन्वयक समस्त सीडीपीओ अपने-अपने विभाग के नियुक्त बीएलओ की समीक्षा करें एवं जानकारी अनुविभागीय अधिकारी को प्रस्तुत करें उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि संतोषजनक प्रगति न आने पर संबंधित बीएलओ के खिलाफ कार्रवाई की जाए
एपिक लिंक प्रगति संतोषजनक न होने पर बीएलओ पर होगी कार्यवाही
RELATED ARTICLES