अपहरण नबालिग छात्रा का दो सप्ताह बाद भी सुराग नहीं।
लडकी बरामदगी व आरोपी के घर बुलडोजर चलाने की मुख्यमंत्री से मांग।
रिर्पोट ,हरीश गंगवार
देवरनिया। कालेज गयी एक नबालिग छात्रा का दो सप्ताह पूर्व अपहरण कर लिया गया था।,पुलिस अभी तक न ही लडकी को बरामद कर सकी है।,और न आरोपी को पकड पाई है। अब पीड़ित पिता ने अपनी पुत्री की बरामदगी के लिए मुख्यमंत्री से मांग कर आरोपी के घर बुलडोजर चलाने की मांग की है।
कोतवाली देवरनिया क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली चौदहा वर्षीय एक नबालिग लडकी बहेडी वाईपास स्थित एक इन्टर कालेज मे पढती है। गुजरी 25 अगस्त को अपने घर से कालेज जाने के लिए निकली थी।मगर फिर घर नहीं लौटी। परिवार वालों ने रिशतेदारी मे खोजबीन की,मगर कोई सुराग नहीं लगा। नबालिग पुत्री के पिता ने 31 अगस्त को गांव कनमन निवासी राकेश के खिलाफ नबालिग पुत्री का अपहरण करने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। मगर दो सप्ताह बाद भी अपहृत नबालिग छात्रा का कोई सुराग नहीं लगा है। इंस्पेक्टर देवरनिया राजकुमार सिंह ने बताया,कि तलाश मे पुलिस टीमे लगी हुई है। जल्दी ही सुराग लग जाएगा।
इधर पीड़ित व्यक्ति ने अपनी नबालिग पुत्री की बरामदगी के लिए मुख्यमंत्री को टियूट कर न्याय मांगा है।और आरोपी के घर बुलडोजर चलाने की मांग की है। पीड़ित ने आरोपी द्वारा उसकी पुत्री को अपनी हवस का शिकार बनाने के लिए अपहरण करने का भी आरोप लगाया है।