हायर सेकेण्डरी स्कूल के बच्चों का भविष्य अंधकार में
सुशील उचबगले की रिपोर्ट
गोरेघाट
शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल गोरेघाट में बच्चो का भविष्य अंधकार में दिखाई दे रहा है। कक्षा छटवी से लेकर बारहवी तक के लिए मात्र एक ही रेगुलर शिक्षक है जिसने कक्षा 6वी से 12वी तक 304 लगभग बच्चे है जिसमे एक शिक्षक नियमित वाले है बाकी अतिथि शिक्षकों के भरोसे स्कूल चल रहा है। इसी सत्र में नियमित चार शिक्षकों का स्थांतरण क्रमशः श्री यस वाय पटले, श्रीमति अनिता पटले इनका स्थानातरण सी एम राइस स्कूल कटंगी में हुआ है एवम श्रीमति दीपा तिवारी इनका स्थानातरण जबलपुर, नब्बाराम जाटव इनका राहतगढ़ सागर हो चुका है लेकिन इनका स्थानातरण तो हो चुका है मगर उनके बदले में किसी की भी पोस्टिंग नही हुई है और ना ही इनके नाम पोर्टल से हटे है जिसके कारण इनके बदले में किसी भी शिक्षक की पोस्टिंग नही हो सकती जब तक की पोस्ट खाली ना दिखाए।
अतिथि के भरोसे हायर सेकेण्डरी स्कूल
ग्राम गोरेघाट में कक्षा 11 वी एवम् 12वी में गणित, विज्ञान, कला के विषय है मगर शिक्षक के अभाव में अब उनका भविष्य अंधकार में है। सरकार के द्वारा एसे वक्त में शिक्षको का स्थानांतरण किया गया जब बच्चे यहां से अपनी टीसी भी नही निकाल सकते है। शिक्षक श्री राजेश जामुनपाने प्राचार्य के पद पर है जो मात्र अकेले है और उन्हें कंप्यूटर का कार्य करना, रोज की स्कूल की जानकारी उपलब्ध कराना, बैठक में उपस्थित होना आदि कार्य अकेले एक ही शिक्षक को करना पड़ रहा है । श्री संजय शुक्ला, कु. लक्ष्मी ठाकरे, श्री लक्ष्मीनारायण गर्दे, श्री अशोक खोबरागड़े, श्रीमति वर्षा मुंगुशमारे, श्री संतोष वैद्य, श्री यूवचंद कोहरे मात्र अतिथि शिक्षक है जिन्हे सभी कक्षाये सम्हालना पड़ रहा है। पालकों और शासकीय हायर सेकेण्डरी स्कूल के बच्चों ने शासन से मांग की है की जल्द से जल्द शिक्षकों की व्यवस्था करे ताकि हमारा भविष्य खराब ना हो।