*चांगोटोला में रेल विस्तार हेतु आंदोलन हुआ संपन्न*
क्षेत्रीय रेल संघर्ष समिति परिक्षेत्र चांगोटोला (नगरवाडा) के द्वारा आज नगरवाडा रेल्वे स्टेशन परिसर में रेल विस्तार हेतु आंदोलन किया गया ।
इस आंदोलन में लगभग 70 गांवों की जनता आई हुई थी सभी ने सामुहिक रूप से मांग रखी की इस रेल रूट पर लोकल ट्रेन के फेरे बढ़ाए जाएं साथ ही एक्सप्रेस गाड़ीयों का ठहराव हो ।
सामुहिक रूप से क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों ने ज्ञापन के माध्यम से अपनी विभिन्न मांगों को रेलमंत्री से गुहार लगाई है ।
स्टेशन मास्टर को ज्ञापन सौंपा गया है।
और इस ज्ञापन के माध्यम से अपनी विभिन्न मांगों को उच्च अधिकारियों के प्रेषित कर एक माह के अंदर इस रेल रूट में लोकल ट्रेनों के फेरे बढ़ाए जाएं ।
व एक्सप्रेस गाड़ियों का नगरवाड स्टेशन में ठहराव सुनिश्चित करें ।
अगर इन मांगों पर रेलवे विभाग द्वारा कार्यवाही नहीं होती है तो आगामी 12 अक्टूबर को रेलमंत्री के पुतला दहन के साथ अनशन भी करने क्षेत्रीय रेल संघर्ष समिति बाध्य होगी ।जिसकी पुर्ण जवाबदारी रेल विभाग की होगी
*चांगोटोला में रेल विस्तार हेतु आंदोलन हुआ संपन्न*
RELATED ARTICLES