विजय निरंकारी सागर
इंडियन अकादमी ऑफ़ पीडियाट्रिक्स, ब्रांच सागर द्वारा आयोजित संगोष्टी में, डॉ. अंकित जैन, शिशु रोग विशेषज्ञ, सहायक प्राध्यापक, मेडिकल कॉलेज सागर नें, बच्चों में होनें वाली खांसी एवं उसके कारकों के बारे में व्याख्यान दिया ।
डॉ. जैन नें अपने व्याख्यान में बताया कि, खांसी अगर २ हफ्ते से कम समय के लिए चलती है, तो उस खांसी के कारणों को जानने की आवश्यकता नहीं है, परन्तु अगर खांसी लगातार चार हफ्ते से ज्यादा चलती है तो उस खांसी के कारणों को जानने हेतु जांचें अवश्य करावें । इसके अलावा उन्होने बताया कि संक्रमण के अलावा भी, खासी के कई कारण हो सकते हैं ।
आयोजित संगोष्टी में, डॉ. अरविन्द गोस्वामी, डॉ. पी. एस. ठाकुर, डॉ. आर. एस. जयंत, डॉ. रामानुज गुप्ता, डॉ. मनीष केशरवानी, डॉ. मोना केशरवानी, डॉ. संज्योत महेश्वरी, डॉ. शैलेन्द्र यादव, डॉ. अजित असाटी, डॉ राहुल सोधिया, डॉ. फिरोज, डॉ. भीकम पटेल, डॉ. विजयेन्द्र राजपूत, डॉ. ब्रजेश यादव, डॉ. ब्रजेश खर्या, डॉ.महेंद्र चौहान, डॉ. रविकांत अवासे, डॉ. अनीशा पाठक, डॉ. शाश्वत माटी उपस्तिथ रहे ।
कार्यक्रम का संचालन डॉ. मनीष केशरवानी नें किया ।