HomeMost Popularडोरा उपस्वास्थ्य भवन कार्य में बरती जा रही व्यापक अनियमितता:

डोरा उपस्वास्थ्य भवन कार्य में बरती जा रही व्यापक अनियमितता:

डोरा उपस्वास्थ्य भवन कार्य में बरती जा रही व्यापक अनियमितता: पूर्व जनपद सदस्य मंगलेश राहंगडाले ने की जांच की मांग
=================

इन दिनों सरकार ग्रामीणों अंचलों के विकास पर पुरजोर कोशिश के बावजूद भी शासन की योजनाओं पलीता लग रहा है। ऐसा ही मामला जनपद पंचायत परसवाड़ा अंतर्गत ग्राम पंचायत सिंघ‌ई के ग्राम डोरा में स्वीकृत उपस्वास्थ्य केंद्र भवन जिसकी लागत 37 लाख रुपए बताई जा रही है और यह कार्य का निर्माण कार्य ठेकेदार द्वारा गत अप्रैल माह से प्रारंभ कर दिया गया है इस कार्य में ठेकेदार द्वारा व्यापक अनियमितता बरती जा रही है ग्रामीणों की शिकायत पर पूर्व जनपद सदस्य मंगलेश रहांगडाले द्वारा उक्त कार्य का मौके पर जाकर जायज़ा लिया उन्होंने बताया कि कार्य प्रारंभ हुए लगभग 6-7 गुजर ग‌ए परंतु उपस्वास्थ्य केंद्र भवन निर्माण कार्य ठेकेदार द्वारा बोई नहीं लगाया गया उतना ही नहीं निर्माण कार्य में नदी नालों की घटिया रेत का उपयोग किया जा रहा है भवन निर्माण में निर्धारित मापदण्डो के अनुरूप कार्य कराया जा रहा है भवन निर्माण में 8 इंच सीमेंट ईंटों का उपयोग किया जा रहा है इसके पूर्व भट्टो से पक्की हुई ईंट का उपयोग किया गया था। इस कार्य में कार्यस्थल पर लगभग नदी नालों की रेत लगभग 20-25 ट्राली का डम्प है आगे उन्होंने यह भी बताया कि इस कार्य का इंजिनियर , एस डी ओ द्वारा निरीक्षण नहीं किया जाता जिससे निर्माण कार्य गुणवत्ताहीन चल रहा है पूर्व जनपद सदस्य मंगलेश रहांगडाले ने इस कार्य की उच्चस्तरीय मांग करते हुए निर्माण कार्य में निर्धारित मापदंड के अनुरूप कार्य कराने के साथ ही भवन में रायल्टी प्रदत्त वैनगंगा की रेत भवन में उच्चक्वालिटी की सीमेंट का उपयोग किया जावे।
शासन प्रशासन से मांग है कि जल्द से जल्द उपस्वास्थ्य केंद्र भवन की जांच कर दोषियों को कड़ी पर कड़ी कार्रवाई की जावे
मंगलेश रहांगडाले पूर्व जनपद सदस्य।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular