कोटेदारों से वसूली को लेकर सांसद वरुण गाँधी पूर्ति निरीक्षक को हटाने को जिला अधिकारी को लिखा पत्र
रिर्पोट ,हरीश गंगवार
देवरनियाँ।पीलीभीत बहेडी सांसद वरूण गाँधी से कोटेदारों ने शिकायत करने पर सांसद ने संज्ञान लेकर जिलाअधिकारी को पत्र भेजकर वहेड़ी आपूर्ति निरीक्षक का तत्काल स्थानतरण करने का आग्रह किया है ।कोटेदारों का आरोप है।कि आपूर्ति निरीक्षक हम कोटेदारों से आठ रूपये पर राशन काडि के हिसाब से जबरन वसूली करता है और उच्च अधिकारियों से शिकायत करने पर कोटेदारों को कोटा निरस्त करने की धमकी देता है।सासदं वरूण गाँधी ने जिला अधिकारी को भेजे गये,पत्र में कहा है।कि संसदीय क्षेत्र के लोगों ने उन्हे अवगत कराया है। कि वहेड़ी आपूर्ति निरीक्षक प्रत्येक कोटेदारों से आठ रुपये प्रति राशन कार्ड ले रहा है। पूरी बहेडी तहसील में लगभग 90 हजार राशन कार्ड है।इसलिए समस्त कोटेदार प्रति राशन कार्ड धारकों से चार किलो प्रति यूनिट राशन मानक से अधिक रेटों से गल्ला वितरण कर रहे है ।जाँच के नाम पर आपूर्ति निरीक्षक कोटेदारों से अवैध वसूली भी करते है।सांसद वरुण गाँधी ने क्षेत्रवासियों की माँग पर जिलाअधिकारी से वहेड़ी आपूर्ति निरीक्षक का स्थानांतरण कराने का आग्रह किया है।