HomeMost Popularसमूह अध्यक्ष ने बीएमएम पर लगाया रिश्वत लेने का आरोप , खंड...

समूह अध्यक्ष ने बीएमएम पर लगाया रिश्वत लेने का आरोप , खंड विकास अधिकारी से निष्पक्ष जांच कराने की करी मांग

समूह अध्यक्ष ने बीएमएम पर लगाया रिश्वत लेने का आरोप , खंड विकास अधिकारी से निष्पक्ष जांच कराने की करी मांग
रिर्पोट ,हरीश गंगवार
देवरनियाँ । दमखोदा विकासखंड क्षेत्र के गांव – बसूपुरा में अलशिफा स्वयं सहायता समूह के नाम से एक समूह चलता है । जिस समूह की अध्यक्ष सबीना व सचिव शबनम है । इस समूह की पूर्व अध्यक्ष सबीना का कहना है कि समूह में हम लोगों के द्वारा कार्यरत रहते हुए एडीओ दिनेश व बीएमएम रंजनी ,आशीष और शेखर ने हमारी बिना मर्जी के फर्जी प्रस्ताव पास करा कर अलशिफा महिला स्वयं सहायता समूह के नए अध्यक्ष , सचिव व सदस्यों को मनोनीत कर लिया। उनका आरोप है एडीओ दिनेश व वीएमएम रंजनी के द्वारा समूह में नए बनाए गए अध्यक्ष , सचिव व सदस्यों से पांच -पांच हजार रुपया लेकर फर्जी प्रस्ताव कर बनाया गया है । जब इस समूह के खाते से ₹25000 निकाले गए तो समूह की अध्यक्ष सबीना को पता चला । इस पर अध्यक्ष सबीना ने यह जानकारी एडीओ दिनेश व बीएमएम रजनी से जुटाई तो उन्होंने बताया इस समूह के खाते से पैसे निकाले गए हैं । जब सबीना ने कहा कि हमारे बिना बताए यह पैसे कैसे निकाले गए इस पर बीएमएम रजनी ने बताया इस समूह के नए अध्यक्ष व सचिव व सदस्य बन गए हैं । सबीना का आरोप है कि एडीओ व वीएमएम ने रिश्वत लेकर नए कार्यकर्ता बना लिए और हम लोगों को हटा दिया गया है । समूह की पूर्व अध्यक्ष सबीना ने समूह के पूर्व सचिव व सदस्यों सहित दमखोदा विकास खंड अधिकारी को प्रार्थना पत्र देकर निष्पक्ष जांच की गुहार लगाई है और समूह में पूर्व के कार्यकर्ताओं को दोबारा से पदभार संभालने की मांग की है। इसी के साथ अलशिफा स्वयं सहायता समूह के खाते से निकाले गए ₹25000 को दोबारा समूह के खाते मे डलवाने की मांग की है। साथ ही समूह की अध्यक्ष सबीना व अन्य सभी सदस्यों ने खंड विकास अधिकारी को लिखित प्रार्थना पत्र देकर फर्जी प्रस्ताव कर व रिश्वत लेकर समूह में बनाए गए नए सदस्यों को मनोनीत करने के संबंध में निष्पक्ष जांच कर एडीओ दिनेश , बीएमएम रजनी, कोषाध्यक्ष अंजू , शेखर के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की भी मांग की है ।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular